◆क्षेत्राधिकारी बांसी, जनपदीय एस0ओ0जी0, सर्विलांस व थाना बांसी की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा 33 किलो ग्राम गांजा (अनुमानित कीमत लगभग ₹ 3.5 लाख) के साथ 04 मादक पदार्थ के अन्तर्राज्यीय तस्करो को किया गया गिरफ्तार।
◆ घटना में प्रयुक्त वाहन स्कार्पियो व स्कूटी बरामद।
पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के आदेश के क्रम मे सिद्धार्थ अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के कुशल निर्देशन में अपराध एवं मादक पदार्थो की तस्करी की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत आज दिनांक 26.01.2024 को क्षेत्राधिकारी बांसी के नेतृत्व मे जनपदीय एस0ओ0जी0, सर्विलांस व थाना बांसी की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा 33 किलो ग्राम गांजा तथा घटना में प्रयुक्त वाहन स्कार्पियो व स्कूटी बरामद कर 04 अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-30/2024 धारा-8/20/60 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर अन्य विधिक कार्यवाही पूर्ण कर गिरफ्तार अभियुक्तगण माननीय न्यायालय भेजा जा रहा है ।
पूछताछ का विवरण-
अभियुक्तगण से पुछताछ किया गया तो बताये कि हम लोग उड़ीसा व पश्चिम बंगाल से अपनी स्कार्पियो गाड़ी से गांजा खरीदकर लाते है, फिर हम लोग गांजा को 01-01 किलो की पैकेट में रखकर कुशीनगर से लखनऊ तक बेचते है । हमलोग पश्चिम बंगाल से माल खरीदकर बिहार के रास्ते गोण्डा ले जा रहे थे । रुट डायवर्जन की वजह से हमलोग खलीलाबाद से बांसी, उतरौला होकर जाने वाले थे कि आप लोगो द्वारा पकड़ लिया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण-
- आलमगीर शेख पुत्र फकीरे निवासी मगुरही टेपरा थाना कटरा बाजार जनपद गोण्डा ।
- काशीनाथ गिरी पुत्र रुदल गिरी निवासी टड़वाँ सपही थाना तुर्कपट्टी जनपद कुशीनगर ।
- चन्दन यादव पुत्र पारस यादव निवासी मेड़िहारी थाना ठकरहाँ जनपद पश्चिमी चम्पारन, राज्य बिहार ।
- पूरन यादव पुत्र बाढ़ु यादव निवासी सोना भवानी थाना ठकरहाँ जनपद पश्चिमी चम्पारन, राज्य बिहार ।
बरामदगी का विवरण-
- 33 किलो ग्राम गांजा ।
- घटना में प्रयुक्त 01 अदद स्कार्पियो (सफेद रंग) UP 40 BA 2363
- घटना में प्रयुक्त 01 अदद स्कूटी TVS N TORQ125 (काले लाल रंग की) UP 58 Z 6744
- मोबाइल 02 अदद एण्डरायड मोबाइल तथा 04 अदद की पैड मोबाइल ।
- ₹410/- नगद बरामद ।
नोट- अभियुक्तगण अन्य राज्यो में भी जेल जा चुके है । अभियुक्तगण का आपराधिक इतिहास अन्य राज्यो/जनपदो से ज्ञात किया जा रहा है।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण-
01- श्री सतीश चन्द्र पाण्डेय क्षेत्राधिकारी बांसी जनपद सिद्धार्थनगर।
- बिन्देश्वरी मणि त्रिपाठी प्रभारी निरीक्षक बांसी जनपद सिद्धार्थनगर ।
- उ0नि0 शेषनाथ यादव प्रभारी एस0ओ0जी0 जनपद सिद्धार्थनगर ।
- उ0नि0 सुरेन्द्र सिंह प्रभारी सर्विलांस जनपद सिद्धार्थनगर ।
- उ0नि0 मनोज श्रीवास्तव, रमाकान्त यादव थाना बांसी जनपद सिद्धार्थनगर ।
- हे0का0 कृष्णचन्द त्रिपाठी, रोशन अली थाना बांसी जनपद सिद्धार्थनगर ।
- हे0क0 राजीव शुक्ला, दीलीप, आशुतोषधर दूबे, का0 विरेन्द्र, छविराज एस0ओ0जी0 जनपद सिद्धार्थनगर ।
- हे0का0 जनार्दन, हिन्दे आजाद सर्विलांस टीम जनपद सिद्धार्थनगर ।
- का0 रोहित चौहान, मंजीत सिंह, मो0 नाजीस थाना बांसी जनपद सिद्धार्थनगर ।