खेसरहा को छोड़कर 13 खण्ड विकास अधिकारियों को विशेष निर्देश

सिद्धार्थनगर नीति आयोग के सीएसआर मद, क्षेत्र पंचायत व जिला पंचायत से सरकारी भवनो के मरम्मत के संबध में जिलाधिकारी डा0 राजागणपति आर0 की अध्यक्षता एवं मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई।
बैठक में जिलाधिकारी डा0 राजागणपति आर0 ने समस्त खण्ड विकास अधिकारी खेसरहा को निर्देश देतेे हुए कहा कि आकांक्षी विकास खण्ड खेसरहा के लिए 23 कम्पोजिट विद्यालयों के एमडीएम शेड का निर्माण कार्य कराया जाना है। विद्यालय में प्लेटफार्म, सभी कमरो टाइल्स लगाये जाये। इसके अलावा खेसरहा में जो स्वास्थ्य विभाग के मरम्मत/आवश्यकताओ को भी पूर्ण कराने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने खेसरहा को छोड़कर 13 खण्ड विकास अधिकारियो कों निर्देश दिया कि संबधित खण्ड शिक्षा अधिकारी के साथ बैठक करके प्लान तैयार कर मिडडे मील का शेड जहां बनाया जाना है उसे संबधित ग्राम के पंचायत सचिव से रिपेार्ट तैयार कराकर कार्य कराये। 15 दिन में एक बार प्रगति की समीक्षा की जायेगी। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिया गया कि 13 विकास खण्डो में 468 कम्पोजिट विद्यालयों को दर्शाया गया है जहां पर मिडडे मील शेड बनाया जाना है। उन भवनो में मिडडे मील शेड बनाने हेतु प्लान बनाते समय प्रार्थना सभा एवं बच्चो के खेलने हेतु मैदान केे लिए जगह को छोड़कर बनाया जाये। सभी खण्ड विकास अधिकारी ग्राम पंचायत सचिव से ग्राउण्ड प्लान मंगावा ले। ऐसे विद्यालय जहां बाढ़ का पानी भर जाता है वहां पर अभी प्लान की आवश्यकता नही है। जिन विद्यालयों में बेन्च लगाये गये है वहा शत-प्रतिशत टाईल्स लगना चाहिए। जर्जर भवनो का चयन न किया जाये। समस्त कार्य ग्राम पंचायत से होगा। जिन विद्यालयों में बेन्च नही है वहां पर बेन्च लगवाने का भी निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने कहा कि सीएचसी उसका बाजार का मेरे द्वारा निरीक्षण किया गया हैउसके भवन की स्थिति बहुत ही खराब है। सीएचसी उसका बाजार का प्राथमिकता के आधार पर स्टीमेट तैयार कराकर जो भी कमियां है उसे ठीक करा दे तथा मरीजो के बैठने हेतु बेहतर सुविधा मिल सके। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिया कि समस्त एमओआईसी खण्ड विकास अधिकारी से मिलकर भवन की स्थिति के बारे में जानकारी दे। आंकाक्षी विकास खण्ड खेसरहा के लिए आयुष्मान आरेाग्य मन्दिर हेतु ग्राम पंचायत द्वारा कार्य कराने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी ने निेर्दश दिया कि मेडिकल के नवनिर्मित 03 मंजिला भवन में लिफ्ट की नितान्त आवश्यकता है इस पर होने वाले व्यय का स्टीमेट तैयार कर सीएसआर मद से धनराशि आंवटन के लिए पत्र प्रेषित करने का निर्देश दिया।
मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार ने समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को निर्र्देश दिया है कि जिन विद्यालयों में कार्य कराया जाना उसकी विकासखण्डवार सूचना फार्मेट में तैयार कर प्रेषित किया जाये।
इस बैठक में उपरोक्त के अतिरिक्त समस्त उपजिलाधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 रजत कुमार चौरसिया,डीडीओ गोपाल प्रसाद कुशवाहा, डीसी मनरेगा, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी बी.एस.यादव, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी देवेन्द्र कुमार पाण्डेय, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डा0 जीवन लाल, समस्त खण्ड विकास अधिकारी, व अन्य संबधित अधिकारीगण उपस्थित थे।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,901FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles