जिले के प्राथमिक विद्यालयो को 73 नए टीचर मिले,

जिले के प्राथमिक विद्यालयो को 73 नए टीचर मिले,

उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले में प्राथमिक विद्यालयों को अब 73 नए टीचर मिल गए हैं । 2 दिन से जारी काउंसलिंग के बाद आज उन्हें नियुक्ति प्रमाण पत्र जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा दिया गया। नियुक्ति पत्र पाकर नए शिक्षक और शिक्षिकाएं काफी खुश हैं। आपको बताते चलें कि 2017-18 में उत्तर प्रदेश में निकली गई 12460 शिक्षक पदों की भर्ती प्रक्रिया कुछ वजह से रुक गई थी ।अब कानूनी मामले सुलझने के बाद इन पदों की भर्ती को लेकर काउंसलिंग पिछले दिनों शुरू हुई थी। सिद्धार्थनगर जिले में भी 302 अभ्यर्थियों की काउंसलिंग होनी थी जिसको लेकर अभी 89 लोगों की काउंसलिंग पिछले दिनों हुई जिसमें से 73 शिक्षक और शिक्षिकाओं के कागजात पूरी तरह दुरुस्त मिलने के बाद उन्हें नियुक्ति पत्र जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा वितरित किया गया। नियुक्ति पत्र मिलने के बाद सरकारी शिक्षक के रूप में कार्य करने के लिए तैयार शिक्षक शिक्षिकाएं काफी खुश हैं उनका कहना है कि आज 6 साल के बाद उन्हें उनका मनचाहा जॉब मिल रहा है जिससे वह काफी खुश है उन्हें यकीन नहीं हो रहा कि उनका सपना सच साबित हो रहा है नियुक्ति प्रमाण पत्र मिलने पर सारे शिक्षक शिक्षिकाएं सरकार को शुक्रिया अदा करते हुए अपने कार्यों के प्रति समर्पित रहने की बात कह रही हैं
वही इस नियुक्ति को लेकर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी देवेंद्र कुमार पांडेय ने कहां की 2017-18 की 12460 की जो भर्ती प्रदेश सरकार में निकली हुई थी माननीय न्यायालय के रोक के बाद सिद्धार्थनगर जिले में 29 दिसंबर को काउंसलिंग शुरू की गई थी जिसमें कुल 89 लोगों की काउंसलिंग हुई जिसमें दो फर्जी शिक्षक पाए गए जिन्हें पुलिस के हवाले कर दिया गया बाकी 14 अभ्यर्थियों के खिलाफ विभिन्न तरह की जांच चलने की वजह से उनकी काउंसलिंग पूरी नहीं हो सकी है । बाकी बचे 73 शिक्षकों को उनके कागजों के जांच के बाद आज उन्हें नियुक्तिपत्र दिया जा रहा है उन्होंने कहा कि जल्दी इन लोगों को वरीयता के आधार पर स्कूल भी स्कूल भी एलॉट कर दिए जाएंगे।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,901FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles