ठंड से ठिठुर रही मवेशिया

ठंड से ठिठुर रही मवेशिया

सिद्धार्थनगर… जिले के नवसृजित बिसकोहर नगर पंचायत के सिकौथा मे गौशाला की स्थिति बदहाल दिखाई देता नजर आया जहाँ एक तरफ सरकार गौशालाओं की व्यवस्था के लिए लाखों रुपए खर्च हो रहे हैं लेकिन बात यहां की करें तो दयनीय है एक तरफ ठंडक इतनी बढ़ गयीं है.कि लोगों को बाहर निकलने के लिए सोचना पड़ता है दूसरी तरफ सिकौथा गौशाला मे मवेशिया ठिठुरती नजर आयी नाद मे भूसा के स्थान पर गोबर दिखाई दिया सरकार लाख कोशिश करें मवेशियों के लिए लेकिन यहाँ तो नगर पंचायत के आला अधिकारी चाहे अधिशासी अधिकारी हो या फिर नगर पंचायत चेयरमैन दावे तो काफी है लेकिन स्थिति बदहाल आये दिन सुर्खियों मे सिकौथा गौशाला बदहाली के नाम पर दिखाई देता रहता है सरकार के द्वारा जिस तरह से गौशाला को लेकर सरकार उन मवेशियों की व्यवस्था को लेकर तत्पर है लेकिन स्थिति क्या है तस्वीरों के माध्यम से देखा जा सकता है वहीं इसके बारे मे जब सिकौथा गौशाला के सुपरवाइजर से पूछा गया तो अपनी बचाव के लिए कुछ अलग जबाब देने लगे जबकि मवेशियों को देखा गया कि बाहर पड़े भूसे को खा रही थी जब वहीं उन मवेशियों का नाद देखा गया तो उसमें भूसा कम गोबर ज्यादा दिखाई देता नजर आया जब इसके बारे में पूछा गया तो सिफ्ट चैंज होने का बहाना बनाते नजर आये जबकि लगभग 1:30 बजने का समय था और मवेशियों की कोई व्यवस्था नहीं इससे तो स्पष्ट है कि सबसे अधिक भ्रष्टाचार इन गौशालाओं मे है

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,901FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles