सिद्धार्थनगर कम्पोजिट पूर्व माध्यमिक विद्यालय दुमदुमवा, विकास क्षेत्र उसका बाजार का जिलाधिकारी डा0 राजा गणपति आर0 द्वारा औचक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान विद्यालय में साफ-सफाई व्यवस्था ठीक नही पाया गया। टाइल्स नही लगा था, छतसे पानी आता है । जिस पर जिलाधिकारी द्वारा कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए संबधित ग्राम पंचायत सचिव/जे.ई. द्वारा सर्वे कराकर ठीक कराये जाने का निर्देश दिया। छात्र का खेल का सामान बक्से में पैक कर के रखा हुआ था जिस पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए प्रधानाध्यापक का स्पष्टी करण प्राप्त करने खण्ड शिक्षा अधिकारी उसका बाजार को प्रतिकूल प्रविष्टि देने का निर्देश दिया। विद्यालय में रंगाई, पुताई, किचन में व्यवस्था/शौचालय में टोटी लगवाया गया जिसका बिल प्रस्तुत नही करने के कारण जिलाधिकारी ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को प्रधानाध्यापक के उपर अनुशासनिक कार्यवाही करने का निर्देश दिया। निपुण टारगेट का रजिस्टर नही बना था, समय सारिणी एवं बच्चो की पढ़ाई की प्रगति के संबध में कोई जानकारी नही थी। मिडडे मील रजिस्टर नही दिखा पाये। जिलाधिकारी द्वारा कडी नाराजगी व्यक्त की गयी। जिलाधिकारी ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिया कि विद्यालय का निरीक्षण कर 15 दिवस में रिपेार्ट उपलब्ध कराये। इसके साथ ही विद्यालय में साफ-सफाई ठीक कराने एवं बच्चो को ड्रेस, किताब, जूता मोजा आदि उपलब्ध कराये जाने हेतु निर्देश दिया गया।
निरीक्षण के दौरान उपरोक्त के अतिरिक्त जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी देवेन्द्र कुमार पाण्डेय, खण्ड शिक्षा अधिकारी उसका बाजार, व शिक्षक आदि उपस्थित थे।