थाना समाधान दिवस पर पहुचे डीएम व.एसपी

थाना समाधान दिवस पर पहुचे डीएम व.एसपी

सिद्धार्थनगर  थाना समाधान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी  पवन अग्रवाल एवं पुलिस अधीक्षक प्राची सिंह द्वारा थाना शोहरतगढ़ में उपस्थित होकर लोगो को समस्याओं को सुना गया। सम्पूर्ण थाना समाधान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी  पवन अग्रवाल सम्बन्धित अधिकारी कर्मचारीगण को शिकायतों की गम्भीरता से लेकर शत-प्रतिशत निष्पक्ष निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया। पुलिस अधीक्षक प्राची सिंह ने पुलिस कर्मियो को निर्देशित किया गया कि थाना समाधान दिवस में प्राप्त शिकायती प्रार्थना-पत्रों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण जल्द से जल्द किया जाना चाहिए जिन प्रार्थना-पत्रों का निस्तारण उच्चाधिकारी स्तर से किया जाना है, उन पर रिपोर्ट लगाकर सम्बन्धित अधिकारी को प्रेषित करें जिससे समय से उचित निस्तारण कराया जा सके। जिलाधिकारी ने उपस्थित सभी लेखपालो को निर्देश दिया कि दिनांक 14.01.2024 को  मुख्यमंत्री उ0प्र0 द्वारा अयोध्या में सव्च्छता कार्यक्रम का शुभारम्भ किया जायेगा। इस दिन जनपद के नगर पालिका नगर पंचायतों, ग्राम पंचायतों में बृहद रूप से स्वच्छता का कार्यक्रम चलाया जाये। उन्होने यह भी निर्देश दिया कि वरास्त का कोई भी प्रकरण लम्बित न रहे। उ0प्र0 सरकार द्वारा पुलिस भर्ती प्रक्रिया का आवेदन का कार्य चल रहा है इसमें बच्चो को जाति प्रमाण-पत्र, आय प्रमाण-पत्र एवं निवास प्रमाण-पत्र की आवश्यकता पड़ती है सभी लेखपाल यह सुनिश्चित करे बच्चो को अनावश्यक रूप से परेशान न किया जाये। उनके आवदेन का सत्यापन शीघ्र कर निस्तारण की कार्यवाही सुनिश्चित करायेगे। जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिया कि निवास प्रमाण-पत्र उपजिलाधिकारी, आय प्रमाण-पत्र तहसीलदार के माध्यम से जारी किये जाते है। इस कार्य को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित न रहे। आईजीआरएस के प्रकरण किसी भी स्तर पर लम्बित न रहे। ईडब्ल्यूएस कोटे का भी आवेदन बच्चो द्वारा किया जा रहा है उस पर विशेष ध्यान देकर सत्यापन की कार्यवाही सुनिश्चित कराये। 

थाना समाधान दिवस के अवसर पर 02 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें 01 प्रकरण खेत से जल निकासी से संबधित तथा 01 प्रकरण भूमि से संबधित था दोनो प्रकरणो को उपजिलाधिकारी को निस्तारित कराने हेतु निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी  पवन अग्रवाल ने उपस्थित पुलिस कर्मियों व लेचापालो को निर्देश दिया कि दिनांक 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में श्रीराम मन्दिर की प्राण-प्रतिष्ठा का कार्यक्रम  प्रधानमंत्री भारत सरकार द्वारा किया जाना है। इसे दृष्टिगत रखते हुए उ0प्र0 शासन जनपद स्तर पर जो भी निर्देश दिये गये है दिनांक 16 जनवरी से 22 जनवरी 2024 तक मन्दिरो में रामायण पाठ, लाइटिंग, सजावट आदि कार्य कराया जाना है उसे प्राथमिकता के आधार पर कराना सुनिश्चित करे। 

इस दौरान उपजिलाधिकारी शोहरतगढ़ प्रदीप कुमार यादव, प्रभारी निरीक्षक शोहरतगढ़ राजकुमार पाण्डेय, अन्य अधिकारी/कर्मचारी, लेखपाल आदि उपस्थित रहे। 

इसके पश्चात श्रीराम मन्दिर प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम के अन्तर्गत सुरक्षा के दृष्टिगत खुनुवां बार्डर का जिलाधिकारी श्री पवन अग्रवाल एवं पुलिस अधीक्षक प्राची सिंह द्वारा निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी  पवन अग्रवाल ने मीडिया प्रतिनिधियो एवं उपस्थित जनमानस  को जानकारी देते हुए बताया कि जनपद में कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए सभी बार्डर पर सतर्कता बरती जा रही है। बार्डर पर लगे एस.एस.बी. के जवानो को भी सुरक्षा के दृष्टिगत सतर्क रहने की आवश्यकता है जिससे जनपद में शान्ति व्यवस्था कायम रहे। पुलिस अधीक्षक प्राची सिंह ने कहा कि पुलिस विभाग के अधिकारियों को एलर्ट रहने के निर्देश दियो गये है। रात्रि का गश्त पुलिस कर्मियों को पूरी जिम्मेदारी के साथ करने का निर्देश दिया गया है।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,901FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles