पत्रकारों की मांगों को शामिल किया जाए लोकसभा चुनाव के संकल्प पत्र देवेंद्र कुमार मिश्र

पत्रकारों की मांगों को शामिल किया जाए लोकसभा चुनाव के संकल्प पत्र में देवेंद्र कुमार मिश्रा

लखनऊ

राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद की प्रदेश इकाई की बैठक लखनऊ प्रदेश कार्यालय पर आहुत की गई जिसमें संगठन के मुखिया पत्रकारों के हितैसी कहे जाने वाले देवेंद्र कुमार मिश्रा ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा लोकसभा चुनाव नजदीक आ गए हैं लेकिन किसी पार्टी के संकल्प पत्र में या घोषणा पत्र में लोकतंत्र के चौथे स्तंभ का नामो निशान नहीं है यह बहुत ही सोचनीय विषय है चाहे क्षेत्रीय पार्टी हो या राष्ट्रीय पार्टी हो सभी को लोकतंत्र के चौथे स्तंभ का जिक्र करना चाहिए पत्रकार शासन और समाज के बीच की एक कड़ी है हर समय सर्दी गर्मी धूप बारिश में जान को जोखिम में डालकर कवरेज करता है और उसे अनेक कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है कभी-कभी जिंदगी और मौत के बीच में फंस जाता है लेकिन कोई भी सरकार पत्रकारों के मेहनत पर गौर नहीं करती है उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव बहुत नजदीक है सभी पार्टियों को लोकतंत्र के चौथे स्तंभ का जिक्र अपने घोषणा पत्र में करना चाहिए लेकिन किसी भी पार्टी ने किया नहीं है उन्होंने कहा पत्रकार अपने कलम के माध्यम से सच्चाई को लिखकर जनता की आवाज़ को शासन प्रशासन तक पहुंचाने का कार्य करता है तो पार्टियों का भी फर्ज बनता है कि पत्रकारों के लिए उनकी मांगों को अपने संकल्प पत्र में शामिल करे उन्होंने कहा की सर्वप्रथम पत्रकार सुरक्षा बिल लागू होना चाहिए पत्रकारों को निशुल्क शिक्षा चिकित्सा की व्यवस्था हो पत्रकारों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिया जाए पत्रकारों को सरकारी नौकरियों में वरीयता दी जाए पत्रकारों का टोल टैक्स माफ किया जाए पत्रकारों को मासिक भत्ता दिया जाए पत्रकारों पर बिना जांच के फर्जी मुक्त में न लिखे जाएं पत्रकारों को रेलवे बस में एवं हवाई जहाज में निशुल्क यात्रा दी जाए पत्रकारों का 50 लाख का बीमा किया जाए अगर पत्रकारों के साथ कोई घटना घटती है तो सरकार की तरफ से उसे आर्थिक सहायता प्रदान की जाए इस मौके पर मंडल अध्यक्ष रामदत्त द्विवेदी एवं जिला अध्यक्ष रघुनाथ सिंह जिला प्रभारी राकेश सिंह। पार्थ कुमार सहित लखनऊ जिला कमेटी उपस्थिति रही

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,901FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles