बृजेश पाण्डेय
भाजपा उम्मीदवार का नाम आते ही शोशल मीडिया पर तर्क वितर्क चालू
डुमरियागंज लोकसभा से वर्तमान सांसद जगदम्बिकापाल का नाम आगामी चुनाव 2024 मे नाम आ जाने से शोशल मीडिया पर तर्क बाजियां चालू हो गयीं लोग अपने अपने चहेतों के आस मे बैठे थे भाजपा वोटरों ने अपने नजदीकी नेता को सांत्वना देते नजर आ रहे हैं लोगों का मानना था कि इस बार डुमरियागंज लोकसभा से भारतीय जनता पार्टी नया चेहरा मैदान मे उतारेगी क्योंकि लोगों की अटकलें और गली गली मे सांसद जगदम्बिकापाल के उम्र को देखते हुए लोगों का मानना था कि इस बार प्रत्याशी नहीं होगें लेकिन पार्टी ने एक बार फिर सांसद जगदम्बिकापाल को मैदान मे उतार दिया कहीं जगदम्बिकापाल के नाम से नारेबाजी की जाती है तो कहीं अपने ही खेमे मे दुख भी लोग व्यक्त करते नजर आ रहे हैं अगर बात करें जनता के बिचारों की तो चौराहे और छोटे छोटे दुकानों पर तो हर कोई अपनी पार्टी का बखान करता नजर आ रहा है चुनाव की सरगर्मियां तेज होने लगी है लेकिन अगर बात करे भाजपा उम्मीदवार की तो इसमें लोगों के द्वारा अलग अलग नेताओं के बारे मे बात करते रहते हैं वहीं भाजपा उम्मीदवार के समर्थकों के द्वारा अपने अपने उम्मीदवार को शोशल मीडिया के माध्यम से सांत्वना देने मे लग गये है लोगों को कहना है कि पार्टी ने जिस तरीक़े से उम्मीदवार का चुनाव हुआ है सही है क्योंकि डुमरियागंज सीट से भाजपा से दो बार भारी बहुमत से जीत हासिल कर चुके हैं त़ो पार्टी का भी उत्तर दायित्व है कि ऐसे उम्मीदवार को उतारा जाये हो बेहतर हो लेकिन वहीं कुछ ऐसे लोग भी है जिनका मत है कि इस बार डुमरियागंज लोकसभा सीट से नये चेहरे को उतारना अच्छा होता