राष्ट्रीय आपदा प्रबंध प्रधिकरण को लेकर बैठक

सिद्धार्थनगर राष्ट्रीय आपदा प्रबन्ध प्राधिकरण, भारत सरकार नई दिल्ली व उत्तर प्रदेश राज्य आपदा प्रबन्ध प्राधिकरण के संयुक्त तत्वाधान में जिला आपदा प्रबन्ध प्राधिकरण सिद्धार्थनगर के माध्यम से रघुबर प्रसाद जायसवाल सरस्वती शिशु मन्दिर इण्टर कालेज तेतरी बाजार जनपद सिद्धार्थनगर में भूकम्प एवं अग्नि सुरक्षा विषय पर मॉक एक्सरसाइज/प्रशिक्षण कार्यक्रम अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) उमाशंकर की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। मॉक ड्रिल कार्यक्रम में कमाण्डेन्ट एनसीसी व एसडीआरएफ एवं अग्निशमन विभाग के कर्मी द्वारा भूकम्प व अग्नि सुरक्षा एव अन्य दैवीय आपदाओं से बचाव के सम्बन्ध में प्रशिक्षण दिया गया तथा जिला अग्निशमन अधिकारी द्वारा अग्निकाण्ड सुरक्षा विषय पर मॉक एक्सरसाइज भी किया गया। उक्त कार्यक्रम का लाइव टेलीकास्ट राहत आयुक्त कार्यालय के कन्ट्रोल रुम से किया गया।
इस अवसर पर उपजिलाधिकारी नौगढ़, उपजिलाधिकारी न्यायिक बांसी, तहसीलदार नौगढ,़ कमाण्डेन्ट एनसीसी 46 बटालियन गोरखपुर, प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली सदर, जिला अग्निशमन अधिकारी सिद्धार्थनगर, कमाण्डेन्ट होमगार्डस सिद्धार्थनगर, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका सिद्धार्थनगर एवं स्वास्थ्य विभाग/पुलिस विभाग/एसडीआरएफ के कर्मी के साथ-साथ आपदा मित्र, आपदा सहायक कलेक्ट्रेट सिद्धार्थनग ईडीएम सिद्धार्थनगर तथा रघुबर प्रसाद जायसवाल सरस्वती शिशु मन्दिर इण्टर कालेज, तेतरी बाजार के प्रधानाचार्य अपने स्टॉफ व छात्रों के साथ उपस्थित रहे।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,901FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles