श्रम सम्मान के लाभार्थियों को टूल किट का वितरण कार्यक्रम अम्बेडकर सभागार में हुआ सम्पन्न

सिद्धार्थनगर सांसद डुमरियागंज जगदम्बिका पाल की अध्यक्षता एवं विधायक कपिलवस्तु श्यामधनी राही, विधायक शोहरतगढ़ विनय वर्मा, अध्यक्ष नगर पालिका सिद्धार्थनगर गोविन्द माधव, मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार की उपस्थिति में विश्वकर्मा श्रम सम्मान के लाभार्थियों को टूल किट का वितरण कार्यक्रम अम्बेडकर सभागार में सम्पन्न हुआ।
सांसद डुमरियागंज जगदम्बिका पाल ने लाभार्थियों को सम्बोधित करते हुये कहा कि जनपद के कर्मयोगी विभिन्न कारीगर जिनके अन्दर हुनर है उनको प्रधानमंत्री जी द्वारा विश्वकर्मा श्रम सम्मान के अन्तर्गत टूल किट का वितरण कर अनका सम्मान कर रहे हैं। कुम्हार, लोहार ,बढ़ई, मोची आदि के लिए पहले कोई योजनाएं नहीं थी। प्रधानमंत्री द्वारा उनके हाथों को मजबूत करने के लिए यह योजना लाकर उनके हाथों में रोजगार दिया। जिससे वह अपने रोजगार को बढ़ा सके और जनपद के विकास में भी अपना योगदान करेंगे। अन्य जनपदों के कारीगरों द्वारा निर्मित उत्पाद देश/प्रदेश में बिक रहा है वैसे हमारे जनपद के कारीगरों द्वारा निर्मित उत्पाद देश/प्रदेश ही नहीं विदेशों में भी जाये।
विधायक कपिलवस्तु श्यामधनी राही ने कहा कि प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के नेतृत्व में विभिन्न योजनाओं के माध्यम से प्रदेश के सभी वर्गों का विकास किया जा रहा है। देश के सभी युवा जब हुनरमन्द होगें तभी देश का विकास सम्भव है। प्रदेश सरकार द्वारा अन्तिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक सभी योजनाओं का लाभ पहुंचा रही है। विधायक शोहरतगढ़ विनय वर्मा, अध्यक्ष नगर पालिका सिद्धार्थनगर गोविन्द माधव द्वारा भी अपने विचार व्यक्त किये गये।
मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार द्वारा विश्वकर्मा श्रम सम्मान, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, ओडीओपी आदि योजनाओं के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दिया गया।
इस अवसर पर सांसद डुमरियागंज जगदम्बिका पाल उनकी पत्नी स्नेहलता पाल एवं विधायक कपिलवस्तु श्यामधनी राही, मा0 विधायक शोहरतगढ़ विनय वर्मा, अध्यक्ष नगर पालिका सिद्धार्थनगर गोविन्द माधव, मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार द्वारा विश्वकर्मा श्रम सम्मान के बढ़ई ट्रेड के 92 लाभार्थियों को प्रमाण-पत्र व टूल किट का वितरण किया गया।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,901FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles