संस्कृति उत्सव 2023 जनपद स्तरीय प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

सिद्धार्थनगर संस्कृति उत्सव-2023 जनपद स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन जिलाधिकारी पवन अग्रवाल, मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार, सांसद डुमरियागंज प्रतिनिधि एस0पी0अग्रवाल की उपस्थिति में लोहिया कला भवन में सम्पन्न हुआ।
जिलाधिकारी पवन अग्रवाल, मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार, सांसद डुमरियागंज प्रतिनिधिएस0पी0अग्रवाल द्वारा द्वीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी श्री पवन अग्रवाल ने कहा कि संस्कृति उत्सव का आयोजन कराने का उद्देश्य है कि सभी लोग अपनी संस्कृति से जुड़े। विभिन्न विधाओं को संरक्षित रखें। जिसके माध्यम से आप के आय के स्रोत में भी वृद्धि होगी। जिलाधिकारी ने कहा कि कलाकारो के हुनर को प्रोत्साहित कर मंच के माध्यम से विभिन्न विधाओं में अपने कला प्रदर्शन कर अपने जनपद का नाम प्रदेश/देश/विदेश में रोशन में करे। मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार ने कहा कि इस प्रतियोगिता में ग्रामीण क्ष्ेात्र से तहसील स्तर पर अच्छा प्रदर्शन करने वाले आज जनपद स्तर पर प्रतिभाग कर रहे है। इसमें से चयनित होने के पश्चात मण्डल स्तर पर तथा उसके बाद प्रदेश स्तर पर प्रतिभाग करके अपने जनपद का नाम रोशन करेंगे।
आज लोहिया कलाभवन में विभिन्न विधाओं में अच्छा प्रदर्शन कर तहसील स्तर से प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त प्रतियोगिया द्वारा लोहिया कला भवन में प्रतिभाग किया गया। निर्णायक मण्डल में दिग्विजय नाथ मिश्रा, रूपेश मिश्रा, अरूण त्रिपाठी तथा मेराज अहमद थे।
इस अवसर पर उपरोक्त के अतिरिक्त क्षेत्रीय पर्यटन सूचना अधिकारी अंजू चौधरी, विभिन्न विधाओं के प्रतियोगी, आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,901FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles