सिद्धार्थनगर जयेंद्र कुमार, मुख्य विकास अधिकारी द्वारा विकास खण्ड-बढ़नी में संचालित अस्थायी गोवंश आश्रय ग्राम पंचायत खजुरिया शर्की का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय श्री श्याम मनोहर मुरली मिश्र, खण्ड विकास अधिकारी, बढ़नी, ग्राम सचिव, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि, केयर टेकर उपस्थित रहे l खण्ड विकास अधिकारी द्वारा बताया गया कि वर्तमान में 255 गोवंश संरक्षित है l वर्तमान में एक पशु बीमार है l जिसका नियमित उपचार करने के निर्देश दिए गए l गौशाला में अत्याधिक कीचड़ पाया गया l खण्ड विकास अधिकारी द्वारा बताया गया कि बाढ़ का पानी आने के कारण कीचड़ हो गया है, अतिशीघ्र सफ़ाई करने एवम आवश्यकतानुसार ब्रिक सोलिंग करने के निर्देश दिया गया l गोवंश के लिए पर्याप्त भूसा, पशु आहार का अवलोकन किया गया l भूसा एव 2 बोरा पशु आहार पाया गया l मौके पर हरा चारा का प्रयोग नहीं किया जा रहा था, हरा चारा के संबंध में खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित किया गया नियमित हरा चारा का प्रयोग करें l गौशाला में पीने वाले पानी हौज की नियमित सफाई करने का निर्देश दिया गया l खण्ड विकास अधिकारी द्वारा बताया गया कि गौशाला में 12 केयर टेकर कार्यरत है, जिनका मानदेय जून माह तक दिया गया है l स्टॉक रजिस्टर, केयर टेकर उपस्तिथि पंजिका एवम अन्य रजिस्टर अद्यतन करने के निर्देश दिए गए l गौशाला में गोबर से कम्पोस्ट खाद तैयार करने का निर्देश दिया गया l