सिद्धार्थनर जल जीवन मिशन हर घर जल जल ज्ञान यात्रा के तत्वाधान में चलाए जा रहे जन जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत कलेक्ट्रेट परिसर से जिलाधिकारी पवन अग्रवाल द्वारा जल ज्ञान यात्रा को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया।
03 बसो पर 10 विद्यालयों के कुल 125 के साथ 14 शिक्षक जल ज्ञान यात्रा में सम्मिलित थें। डीसी चंद्रपाल सोनी डीपीएमयू अंकित पाठक संस्था मेंसर्श फाल्कन महाराष्ट्र ने भाग लेकर स्वागत गीत प्रस्तुत किया विभिन्न विद्यालयों से आए छात्रों को जल निगम ले जाकर लैब में वॉटर टेस्टिंग करना सिखाया गया इसके बाद ग्राम पंचायत कटकी विकासखंड उसका बाजार में परियोजना का अवलोकन कराया गया जल जीवन मिशन पर एक नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया जिसमे पाइप पेयजल परियोजना के बारे में बताया और दूषित पेयजल से होने वाली बीमारियों के बारे में बताया जल जीवन मिशन के अंतर्गत बनाई जा रही पानी की टंकी और कनेक्शन लेने के लिए आदि बातों पर जानकारी दी गई। खुले में शौच करने से गंदगी हमारे घर तक कैसे आती है इन सब के बारे में जागरूक किया गया।
ग्राम प्रधान श्री राम प्रकाश यादव ग्राम पंचायत से आये सभी सदस्य गण एवं जल जीवन मिशन जिला परियोजना समन्वय तौक़ीर आज़म, गोविंद सिंह और नुक्कड़ नाटक के कलाकारों ने नाटक प्रस्तुत करके लोगो को जागरूक किया।