-सिद्धार्थनगर-समाज मे सेवा करने के लिए किसी मौके की जरूरत नही होती बस मन मे लगन और कुछ करने की भावना होनी चाहिए शुरू में कोई कार्य करने के लिए इंसान को अकेला ही निकलना पड़ता है लेकिन आप की कार्यशैली को देखकर और आप से प्रभावित होकर सैकड़ो लोगो को प्रेरणा मिलती है और आप के साथ सैकड़ो कदम समाज की सेवा करने के लिए निकल पड़ते है समाज की और समाज मे रहने वाले गरीब की सेवा करने के लिए किसी की जरूरत नही न किसी की परमिशन की समाज सेवा एक ऐसा काम है जिसमे समाज मे रहने वाले जरूरतमंद को उसकी सुविधा की बस्तुओं को देकर उनकी जरूरत को पूरा किया जा सकता है बहुत सारे समाज सेवी संस्था इस तरह का कार्य कर रही है ऐसी ही एक संस्था जिले में भी गरीब जरूरतमंद लोगों की सेवा कर रही है गाँव से लेकर जिले तक जरूरतमंदों को सिद्धार्थनगर जिले की वॉक टुगेदर ट्रस्ट नाम की संस्था भी ठंड में लोगो की सेवा कर रही है इस संस्था के शिशहानियाँ निवासी प्रबंधक और कर्मचारी ठंड में ठिठुर रहे लोगो को गांव और सार्वजनिक जगहों पर जाकर कंबल वितरण कर रही है दिन हो या रात ये संस्था गरीब जरूरतमंद लोगों को तलाश कर उनकी सेवा कर रही है इस संस्था ने आज मरवटिया एवं अन्य जगहों पर 200 लोगो को कंबल बांटा और इनका लक्ष्य 300 कंबल और स्वेटर बाटने का है इस संस्था का विचार है की अपने लिए तो सभी जीते है लेकिन इंसान वही है जो दूसरों के लिए जिये किसी को खुशी देने से इंसान की अपनी आत्मा को सुकून मिलता हैबाईट- जुल्फेकार समाजसेवी वॉक टूगेदर ट्रस्ट सिद्धार्थनगर।