कोटेदार के खिलाफ ग्रामीणों में आक्रोश
सिद्धार्थनगर इटवा विकासखंड के लमुइया में ग्रामीणों ने कोटेदार के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग किया है जहां एक तरफ सरकार गरीब परिवारों को राशन देने का काम करती है तो दूसरी तरफ कोटेदार के द्वारा राशन घटतौली व मानक के विपरीत राशन वितरण किया जा रहा है सरकार के द्वारा गरीब परिवारों को प्रति यूनिट पांच किलो राशन देने का काम करती हैं तो दूसरी तरफ ग्रामीणों का आरोप है कि हम लोगों को पिछले माह भी राशन नहीं दिया गया जिसको लेकर सप्लाई इंस्पेक्टर इटवा को भी शिकायत किया गया था जिसको लेकर सप्लाई इंस्पेक्टर के द्वारा अभी तक कोई सुधार नहीं कराया गया लगातार कोटेदार की मनमानी से परेशान ग्रामीणों ने आज एकत्रित होकर कोटेदार के ऊपर मीडिया के सामने कार्यवाही की मांग किया है जहां एक तरफ सरकार भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्यवाही करती है तो दूसरी तरफ कोटेदार अपनी रवैया से बाज नहीं आता है जिलाधिकारी सिद्धार्थनगर के द्वारा सभी कोटेदारों को नोटीफिकेशन जारी किया है कि प्रत्येक राशन कार्ड धारक को प्रति यूनिट पांच किलो राशन वितरण किया जाये लेकिन यहां कोटेदार अपने ही मनमानी के साथ राशन वितरण कर रहा है
ग्रामीणों का आरोप है कि कोटेदार दो महीने में एक बार राशन वितरण करता है हम लोगों का अंगूठा पहले लगवा लिया जाता है और राशन 15-20 दिन बाद ही वितरण करता है अब देखने यह होगा कि ऐसे कोटेदार के खिलाफ क्या कार्यवाही होगी