सिद्धार्थनगर क्षेत्र पंचायत निधि और मनरेगा योजनान्तर्गत ग्राम पंचायत विन्दुवारी, तहसील इटवा में निर्माणाधीन मनरेगा पार्क का जिलाधिकारी डा0 राजा गणपति आर0 द्वारा निरीक्षण किया गया।
जिलाधिकारी द्वारा निरीक्षण के दौरान निर्माणाधीन मनरेगा पार्क को देखा गया। जिलाधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारी इटवा को 1.5 माह में गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण कराने का निर्देश दिया। मनरेगा पार्क में अशोक स्तम्भ लगाने का निर्देश दिया।
निरीक्षण के दौरान उपरोक्त के अतिरिक्त जिला विकास अधिकारी गोपाल प्रसाद कुशवाहा, खण्ड विकास अधिकारी इटवा व अन्य सम्बन्धित अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित थे।