बृजेश पाण्डेय
सिद्धार्थनगर प्रोजेक्ट अलंकार योजना के अन्तर्गत राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, कठेला ग्रान्ट के परिसर में निर्माणाधीन अतिरिक्त कक्षा-कक्ष, मल्टी पर्पज हाल, लाइब्रेरी, लैब आदि का जिलाधिकारी डा0 राजा गणपति आर0 द्वारा निरीक्षण किया गया।
प्रोजेक्ट अलंकार योजना के अन्तर्गत राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, कठेला ग्रान्ट में कार्यदायी संस्था यूपी सिडको द्वारा निर्माण कार्य कराया जा रहा है। निर्माणाधीन भवन के दीवाल पर मसाले से की गयी चुनाई की गुणवत्ता की जांच किया गया जो मानक के अनुरूप नही पाया गया। जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए पूरे भवन के निर्माण कार्य के मसाले की लागत से 02 प्रतिशत कटौती करने का निर्देश दिया। इसके साथ ही निर्माण में प्रयोग हो रहे ईट की गुणवत्ता को भी देखा गया। ईट फर्स्ट क्वालिटी का नही पाया गया। जिलाधिकारी ने जे.ई. निहाल को निर्देश दिया कि भवन निर्माण हेतु रखे ईटों को वापस करने का निर्देश दिया।