कपिलवस्तु महोत्सव 28 जनवरी से एक फरवरी तक चलेगा कार्यक्रम
सिद्धार्थनगर कपिलवस्तु महोत्सव दिनांक 28 जनवरी 2024 से 01 फरवरी 2024 तक आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराये जाने के संबध में विधायक बांसी जय प्रताप सिंह, जिलाध्यक्ष भाजपा कन्हैया, जिलाधिकारी पवन अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक अभिषेक अग्रवाल एवं मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार ने जनप्रतिनिधिगण को जानकारी देते हुए बताया कि पहले दिन भजन संख्या का कार्यक्रम होगा। प्रगतिशील किसानो के साथ कृषि गोष्ठी का आयोजन किया जायेगा। इसमें कृषि विभाग, उद्यान, पशुपालन विभाग व अन्य विभागो की सहभागिता होगी। जिलाधिकारी ने कहा कि मिलेट्स कम्पटीशन कराया जाये। समूह की महिलाओ द्वारा तैयार किये गये प्रोडक्ट का भी कम्पटीशन कराया जायेगा। इसके अलावा सिद्धार्थनगर महोत्सव में गजल, भोजपुरी नाईट, बॉलीवुड नाइट, कवि सम्मेलन, स्थानीय कवि सम्मेलन, फॉक डान्स/सांग, कलर्स ऑफ इंडिया, सन्तूर वादन कॉमेडी नाईट आदि कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। विधायक बांसी जय प्रताप सिंह ने सिद्धार्थनगर महोत्सव में हैन्डीक्राफ्ट से तैयार किये गये उत्पादो का स्टाल लगाये जाये। जिलाध्यक्ष भाजपा श्री कन्हैया पासवान ने सुझाव देते हुए कहा कि इस वर्ष गतवर्षो की अपेक्षा अच्छे कलाकारो को बुलाया जाये जिससे सिद्धार्थनगर महोत्सव के कार्यक्रम भव्य हो सके। जिलाधिकारी ने ले 400 दुकानो तथा पूरे महोत्सव मैदान का ले आउट लोक निर्माण विभाग को 3-4 दिन के अन्दर तैयार कर दिखाने का निर्देश दिया।
जनपद स्थापना दिवस के अवसर पर दिनांक 29 दिसम्बर 2023 को स्तूप पूजन के अवसर पर सुबह 9ः00 बजे से भगवान गौतम बुद्ध की प्रतिमा साड़ी तिराहे पर माल्यार्पण से प्रारम्भ होकर, सिद्धार्थ तिराहा तेतरी बाजार, बर्डपुर तिराहा तथा कपिलवस्तु स्थित स्तूप पर माल्यार्पण एवं पूजन का कार्यक्रम सम्पन्न होगा। इसके पश्चात अपरान्ह 3ः00 बजे लोहिया कलाभवन में जनपद स्थापना के 35 वर्ष पूर्ण होने पर विकास यात्रा के 35 वर्ष विषयक संगोष्ठी आयोजित की जायेगी।
इस अवसर पर उपरोक्त के अतिरिक्त सांसद डुमरियागंज प्रतिनिधि एस.पी.अग्रवाल, प्रिन्स, विधायक बांसी प्रतिनिधि योगेन्द्र मिश्रा, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) उमाशंकर, पी0डी0 नागेन्द्र मोहन राम त्रिपाठी, जिला विकास अधिकारी गोपाल प्रसाद कुशवाहा, तथा अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।