कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण

सिद्धार्थनगर कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय, विकास खण्ड इटवा के कठेला ग्रान्ट में निर्माण हो रहे भवन का जिलाधिकारी डा0 राजा गणपति आर0 द्वारा निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान दीवाल पर मसाले से की गयी चुनाई की गुणवत्ता की जांच किया गया जो ठीक पाया गया। भवन निर्माण की प्रगति बढ़ाने का निर्देश देते हुए कहा कि तकनीकी जांच भी कराया जाये। भवन निर्माण के शटरिंग का कार्य चल रहा था। जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था जे.ई. जयहिन्द पासवान को निर्देश दिया कि छत की गुणवत्ता में कमी नही होना चाहिए। कार्य मानक अनुरूप होना चाहिए। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि दीवारों की हैंगिग को छत का कार्य पूर्ण होने के पश्चात करा लिया जाये। भवन निर्माण का कार्य पूर्ण मार्च 2025 तक होना है निर्धारित अवधि में निर्माण कार्य पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी देवेन्द्र कुमार पाण्डेय ने जानकारी देते हुए बताया कि द्वितीय किश्त के लिए शासन को पत्र प्रेषित किया गया है जो कि इसी सप्ताह मिल जायेगा।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,901FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles