ग्राम पंचायत कटरिया बाबू में फर्जी मस्टर रोल के सहारे की जा रही लूट
(बृजेश पाण्डेय
भनवापुर/सिद्धार्थनगर – प्रदेश सरकार जीरोटारलेंस यानी भ्रष्टाचार मुक्त प्रदेश बनाना चाहती है ग्राम पंचायत स्तरो के विकास के लिए नये नये योजनाओं को लेकर सरकार जनता के बीच लाती हैं वहीं मनरेगा श्रमिकों को रोजगार की साधन देती है लेकिन यदि ग्राम पंचायतों में धरातलीय निरीक्षण किया जाए तो भ्रष्टाचार के नये – नये परत खुलते नजर आ रहे हैं।विकास खण्ड भनवापुर के अर्न्तगत ग्राम पंचायत कटरिया बाबू में ग्राम प्रधान,सचिव , तकनीकी सहायक,रोजगार सेवक की मिलीभगत से मनरेगा कार्यों की फर्जी मस्टर रोल जारी कर सरकारी धन की बंदरबाट करने की तैयारी में जुटे हैं । वर्तमान समय में ग्राम पंचायत कटरिया बाबू में कर्बला पोखरे का जीर्णोद्धार कार्य साइड का फर्जी मास्टर रोल जारी किया गया जिसमें साइडों पर मनरेगा कार्य चल रहा है। हाजिरी लग रही है।साइडो पर फर्जी मास्टर रोल में लगभग 65 मनरेगा मजदूरों की हाजिरी लग रही हैlधरातल पर न तो कोई कार्य चल रहा है और न ही कोई मनरेगा मजदूर कार्य कर रहा हैlग्राम प्रधान फर्जी मास्टर रोल के सहारे ग्राम पंचायत के विकास कार्यों के नाम पर सरकारी धन का बंदरबांट करने से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है । ग्रामीणों ने नराजगी जताते हुए मीडिया से कहा कि फर्जी मास्टर रोल जारी करके फर्जी मनरेगा मजदूरों की हाजिरी लगाने से गांव का विकास नही होगा लेकिन ग्राम प्रधान,सचिव, तकनीकी सहायक,रोजगार सेवक के जेब का विकास अवश्य होगा,इस सम्बन्ध मे विकास खण्ड भनवापुर खण्ड विकास अधिकारी आलोक दत्त उपाध्याय से जानकारी किया तो उन्होंने कहा मामला जानकारी मे है मैने स्वयं निरीक्षण किया तालाब पर कोई मजदूर कार्य नही किया है।प्रधान के खिलाफ जिला पंचायत राज अधिकारी को कार्यवाई करने के लिए संस्तुति कर दी गयी है।अब देखने वाली बात होगी की जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा क्या कार्यवाई की जाती है।