सिद्धार्थनगर 18 जनवरी 2025/स्वामित्व योजना के अंतर्गत घरौनी वितरण कार्यक्रम का प्रधानमंत्री भारत सरकार नरेंद्र मोदी द्वारा घरौनी के इलेक्ट्रॉनिक वितरण कार्यक्रम लाइव प्रसारण लोहिया कलाभवन में विधायक कपिलवस्तु श्यामधनी राही, जिलाध्यक्ष भाजपा कन्हैया पासवान, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद सिद्धार्थनगर गोविन्द माधव, जिलाधिकारी डा0 राजा गणपति आर0, मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार द्वारा देखा गया। इसके पश्चात मा मुख्यमंत्री के घरौनी वितरण कार्यक्रम का सजीव प्रसारण देखा गया।
इसके पश्चात मा0 विधायक कपिलवस्तु श्री श्यामधनी राही, जिलाध्यक्ष भाजपा कन्हैया पासवान, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद सिद्धार्थनगर श्री गोविन्द माधव, जिलाधिकारी डा0 राजा गणपति आर0, मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार द्वारा द्वीप प्रज्ज्वलित कर जनपद स्तर पर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। इसके पश्चात जनप्रतिनिधिगण को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया।
इस अवसर पर मा0 विधायक कपिलवस्तु श्याम धनी राही ने कहा कि लाभार्थियों को घर के मालिकाना हक मिलने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी।घर का मालिकाना हक / वैध प्रपत्र मिलने से अब किसी प्रकार का झगड़ा आदि नहीं हो सकेगा तथा जरूरत के समय में लोगो को ऋण भी मिल सकेगा। उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को विकास की मुख्य धारा से जोड़ने का कार्य कर रही है। इसी क्रम में जल जीवन मिशन के अंतर्गत गांव-गांव तक नल से जल उपलब्ध कराया जा रहा है। किसानों, महिलाओं, युवाओ,गरीबों के हित में अनेक योजनाएं लागू की गयीं हैं जिनका लाभ सभी को मिल रहा है। उन्होंने लोगों को आत्मनिर्भर बनने हेतु प्रोत्साहित किया।
जिलाध्यक्ष भाजपा कन्हैया पासवान ने कहा कि इस योजना से लोन आसानी से मिल जायेगा। जिससे अपना रोजगार कर सकते है। इसके साथ ही उन्होनंे कहा कि प्रधानमंत्री बनने के बाद देश में उज्ज्वला योजना, तथा अन्य बहुत सारी योजनाएं चलाकर लोगो को लाभ दिया जा रहा है। अध्यक्ष नगर पालिका परिषद सिद्धार्थनगर गोविन्द माधव ने कहा कि भारत सरकार/प्रदेश सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओ का लाभ पात्र लाभार्थियों को मिल रहा है।
विधायक कपिलवस्तु श्यामधनी राही द्वारा नशा मुक्त शपथ तथा स्वच्छता की शपथ दिलाया गया। मा0 विधायक कपिलवस्तु श्यामधनी राही, जिलाध्यक्ष भाजपा कन्हैया पासवान, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद सिद्धार्थनगर द्वारा अपने हाथों से 37 लोगो को घरौनी प्रमाण-पत्र दिया गया।
जनपद के समस्त तहसीलों में इस कार्यक्रम का लाइव प्रसारण दिखाया गया।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) उमाशंकर, पीडी नागेन्द्र मोहन राम त्रिपाठी, कार्यक्रम संयोजक फूलचन्द्र जायसवाल, व अन्य सम्बन्धित अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित थे।