जनकल्याण समिति के द्वारा किया गया वृक्षारोपण

जन कल्याण समिति द्वारा किया गया वृक्षारोपण कार्यक्रम मुख्यरूप से उपस्थित रहे पर्यावरण प्रेमी कुँवर मोनू भास्कर

वटवासिनी माता मंदिर परिसर गालापुर में वन उपवन में पौधे लगाए गए। साथ ही उपजिलाधिकारी डुमरियागंज के आवास पर भी वृक्षारोपण किया गया।

सिद्धार्थनगर

सामाजिक संस्था जन कल्याण समिति के तत्वाधान में जनपद बाराबंकी में पर्यावरण प्रेमी से बहु चर्चित वृक्षारोपण कार्यक्रम के लिए चल कर आए कुंवर मोनू भास्कर के अगुवाई में आज वटवासिनी मंदिर गालापुर व उपजिलाधिकारी डुमरियागंज श्री राजीव दीक्षित के आवास पर भी वृक्षारोपण किया गया। एक जुलाई से 14 जन कल्याण समिति के वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत जुलाई माह से अब तक सैकड़ों पौधे रोपित किए गए । और उनके संरक्षण की सपथ ली गई। राधेश्वरी राम निवास एकेडमी पर लगभग 51 पौधे रोपित किए गए थे और पूरे जुलाई माह में संस्था के तरफ से लगभग 500 से ज्यादा पौधे लगाए गए, जिसमे छायादार,औषधीय व फल वाले वृक्षों के पौधे रोपित कर उनके रख रखाव की सपथ ली गई थी ।और लोगों को उनके फायदे तथा उनके अभाव में होने वाले नुकसान के बारे में बताया गया।
गालापुर मंदिर परिसर में वन उपवन में आज वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत आम, नीम, गूलर, पाकड़, बेल, पीपल, बरगद, सहित गुड़हल आदि फूलों के करीब आधा दर्जन पौधे लगाए गए।
आपको बताते चलें की जन कल्याण समिति ने समय समय पर कई सामाजिक कार्यों का आयोजन करके समाज के हर वर्ग के लोगों की मदद भी करती रहती है और लोगों को जागरूक भी करती रहती है। ऐसे में पर्यावरण संरक्षण की दिशा में लगातार कार्य कर रही है इसी क्रम में आज
पौध रोपण के कार्यक्रम कुंवर मोनू भास्कर ,जन कल्याण समिति के कोषाध्यक्ष वीरेंद्र पाण्डेय,रामराज जायसवाल,जन कल्याण समिति के सचिव सच्चिदानन्द मिश्रा,पंकज उपाध्याय, दयानन्द पाण्डेय , श्याम सुंदर त्रिपाठी,आशीष आदि ने वृक्षारोपण कार्य में सराहनीय प्रयास किया है।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,901FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles