जनपद के पांच स्थानों पर वृहद मुख दन्त रोग चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन

बृजेश पाण्डेय

सिद्धार्थनगर मुख दन्त के कैंसर की जॉच हेतु जनपद सिद्धार्थनगर में वृहद मुख / दन्त रोग चिकित्सा शिविर का आयोजन जनपद के पाँच स्थानों, जिसमें माधव प्रसाद त्रिपाठी चिकित्सा महाविद्यालय सिद्धार्थनगर, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र-बर्डपुर, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र-वेवा (डुमरियागंज), सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र-मिठवल (तिलौली) एंव प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र-विस्कोहर में किया गया। जिसका उद्देश्य युवाओ में बढते तम्बाकू के सेवन से मुख/दन्त के कैंसर की संख्या में हो रही वृद्धि को ध्यान में रखते हुये केन्द्र एंव राज्य सरकार के द्वारा राष्ट्रीय ओरल हेल्थ कार्यक्रम बनाया एंव संचालित किया जा रहा है, जिससे मुख/दन्त के रोगों का समुचित इलाज एंव कैंसर जैसी घातक बीमारी से बचाव हेतु जन जागरूकता करना है। इसी उद्देश्य के कम में मुख/दन्त के कैंसर से बचाव हेतु जिलाधिकारी महोदय द्वारा माधव प्रसाद त्रिपाठी चिकित्सा महाविद्यालय सिद्धार्थनगर में उद्घाटन किया गया। जिसमें माधव प्रसाद त्रिपाठी चिकित्सा महाविद्यालय सिद्धार्थनगर में 138 रोगियों को, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बर्डपुर में 275 रोगियों को, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र-वेवा (डुमरियागंज) में 146 रोगियों का, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र-मिठवल (तिलौली) में 58 रोगियों का एंव प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र विस्कोहर में में 297 रोगियों का का इलाज किया गया। इस प्रकार कुल 914 रोगियों का का इलाज किया गया। उद्घाटन के समय मुख्य चिकित्साधिकारी, प्रधानाचार्य, माधव प्रसाद त्रिपाठी चिकित्सा महाविद्यालय, नोडल अधिकारी एन०सी०डी०, डी०पी०एम०, महामारी रोग विशषेज्ञ, कवलिटी मैनेजर एवं अन्य अधिकारी / कर्मचारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,901FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles