सिद्धार्थनगर जनपद सिद्धार्थनगर में तहसील क्षेत्र-डुमरियागंज के तीन ग्राम राउतडीला एहतमाली तप्पा करही, पुरैना तप्पा वैनिया तथा वेतनार एहतमाली, परगना रसूलपुर एवं तहसील क्षेत्र नौगढ़ के दो ग्राम जगमोहनी तथा विशुनपुर परगना नौगढ़ में चकबन्दी आयुक्त, उत्तर प्रदेश, लखनऊ के पत्र / विज्ञप्ति संख्या-4479 एवं 4480/जी0-610/2024-25(5) दिनांक 06 सितम्बर, 2024 द्वारा चकबन्दी प्रक्रिया के अन्तर्गत विज्ञप्ति / गजट जारी कर चकबन्दी क्रियायें आरम्भ किया गया है।
सम्बन्धित उपजिलाधिकारी उक्त ग्रामों के राजस्व लेखपाल को निर्देशित कर संबंधित ग्राम के अभिलेख एवं बस्ता सम्बन्धित चकबन्दी लेखपाल को तत्काल उपलब्ध कराये। जिससे शासन की मंशा के अनुरूप उपरोक्त ग्राम में चकबन्दी प्रक्रियायें सुचारू रूप से प्रारम्भ की जा सके।
उक्त आशय की जानकारी बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी,सिद्धार्थनगर द्वारा दिया गया है।