जिलाधिकारी के द्वारा बेसिक शिक्षा विभाग के कार्यों की समीक्षा बैठक

सिद्धार्थनगर बेसिक शिक्षा विभाग के कार्यो की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी डा0 राजा गणपति आर0 की अध्यक्षता एवं मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में हुईं।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी डा0 राजा गणपति आर0 द्वारा पी0एम0 श्री स्कूल में आवंटित धनराशि के सापेक्ष व्यय की समीक्षा की गयी। स्कूलों में अतिरिक्त कक्षा-कक्ष के निर्माण कार्यों की गुणवत्ता में कमी होने पर कार्यदायी संस्था यूपी सिडको पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये समय से व गुणवत्तापूर्ण कार्य कराने का निर्देश दिया। डी.सी. निर्माण एवं ए0ई0 डीआरडीए को निर्देश दिया कि अतिरिक्त कक्षा-कक्ष के निर्माण कार्यो का निरीक्षण कर स्पष्ट आख्या उपलब्ध कराये। वित्तीय वर्ष 2024-25 में उच्चीकृत कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के निर्माण कार्यो की प्रगति एवं जिन भवनो का निर्माण कार्य पूर्ण हो गया है उन्हें हैण्डओवर कराकर संचालित कराने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि थर्ड पार्टी की सत्यापन आख्या प्रत्येक विन्दुओ पर स्पष्ट आने के पश्चात हैण्डओवर की कार्यवाई सुनिश्चित की जाये। जिलाधिकारी ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी व सभी खण्ड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि निर्माणाधीन स्कूलों का निरीक्षण कर आचया उपलब्ध कराये। जिलाधिकारी ने सभी खण्ड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिया कि शिक्षको को अपने नियंत्रण में रखंे सभी अध्यापक विद्यालय में उपस्थित होकर शिक्षण कार्य तथा सभी अभिलेखों को समय से अपडेट करें। बच्चों के नामांकन के सापेक्ष बच्चो की उपस्थिति भी होना चाहिए। बच्चे जूता मोजा पहन, स्कूल ड्रेस अनिवार्य रूप से पहन कर आये उसके साथ बच्चो की फोटो अपलोड कराने का निर्देश दिया। इसके अलावा विद्यालयों के पुर्ननिर्माण की प्रगति, अवमुक्त धनराशि के सापेक्ष व्यय धनराशि की प्रगति, निर्माण कार्यो के प्रगति की समीक्षा, स्वीकृत नवीन निर्माण कार्य की प्रगति, पुर्ननिर्माण प्राथमिक/उच्च प्राथमिक विद्यालयों के निर्माण के प्रगति की समीक्षा की गयी। सभी स्कूलों में बेंच, पेयजल, बाउन्ड्रीवाल, शौचालय आदि पूर्ण होना चाहिए। यू-डायस पोर्टल पर 100 प्रतिशत फीडिंग पूर्ण करायें। इसके अलावा कन्वर्जन कास्ट एवं रसोईयों के मानदेय, जिला टास्क फोर्स के स्थिति की समीक्षा की गयी। मध्यान्ह भोजन के फीडिंग की प्रगति विकास खण्ड जोगिया और बांसी की कम पाये जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की गयी।
इस बैठक में उपरोक्त अतिरिक्त डीडीओ गोपाल प्रसाद कुशवाहा, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी देवेन्द्र कुमार पाण्डेय, जिला पूर्ति अधिकारी देवेन्द्र प्रताप सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी पवन कुमार, समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी तथा अन्य संबधित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,901FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles