सिद्धार्थनगर उ0प्र0 खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा विपणन विकास सहायता योजना के अन्तर्गत प्रदेश की समस्त तहसीलों के ब्लाक मुख्यालय पर एक-एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जाने का निर्णय लिया गया है। जनपद सिद्धार्थनगर में जिला ग्रामोद्योग अधिकारी द्वारा शीघ्र ही एक-एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा जिसमें प्रतिभागियों को खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग द्वारा संचालित समस्त रोजगारपरक एवं लाभार्थीपरक योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी जायेगी। उक्त कार्यक्रम में आवेदन से लेकर उद्योग स्थापना तक की सभी प्रक्रिया विभागीय वेबसाइट नचाअपइण्हवअण्पद पर ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से सम्पादित किया जायेगा। खादी ग्रामोद्योग योजना के अन्तर्गत उद्यम स्थापना हेतु इच्छुक प्रतिभागियों को बैंकों के माध्यम से नियमानुसार वित्तीय सहायता/ऋण अनुदान आदि उपलब्ध कराया जायेगा। उक्त कार्यक्रम में भाग लेने हेतु इच्छुक अभ्यर्थी निधारित प्रारूप पर आनलाइन पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं। प्रतिभागियों का चयन एवं स्थल का चयन तथा तिथि का निर्धारण जिला ग्रामोद्योग अधिकारी द्वारा किया जायेगा। जागरूकता कार्यक्रम के स्थल व तिथि की सूचना बाद में उनके मोबाइल नम्बर पर दी जायेगी। अधिक जानकारी हेतु किसी भी कार्य दिवस में जिला ग्रामोद्योग कार्यालय विकास भवन द्वितीय तल से सम्पर्क कर सकते हैं, एवं मोबाइल नम्बर-9580503136, 9453938215 से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
उक्त आशय की जानकारी जिला ग्रामोद्योग अधिकारी सिद्धार्थनगर गंगाधर दूबे द्वारा दिया गया है।