सिद्धार्थनगर जिला स्तरीय उद्योग बन्धु व्यापार बन्धु। एवं एम ओ.यू. की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी डा० राजा गणपति आर० की अध्यक्षता एवं मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी डा० राजागणपति आर० द्वारा पिछली बैठक की कार्यवृत्ति की समीक्षा की गयी। जिलाधिकारी ने व्यापारियों की समस्याओं को सुना तथा सम्बन्धित अधिकारियों को उसके निस्तारण हेतु निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी ने उपायुक्त उद्योग को रोजगार सृजन योजना, हेतु शासन से प्राप्त लक्ष्य को पूर्ण करने तथा विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के लाभार्थियों के आवेदन को अधिक से अधिक कराने का निर्देश दिया गया। अधि० अभि० विद्युत को निर्देश दिया कि जहां पर जर्जर तार बदलने हैं कार्य में तेजी लायें तथा व्यापारियों के नये कनेक्शन की आवश्यक्ता है उनको जल्द से जल्द कनेक्शन उपलब्ध करायें। उपायुक्त उद्योग को निर्देश दिया कि व्यापारियों की समस्याओं का सम्बंधित विभाग से समन्वय स्थापित कर निस्तारण करायें। सभी अधिकारीगण अपने विभाग से सम्बंधित लाभार्थियों की समस्याओं का निस्तारण कराना सुनिश्चित करे। जिलाधिकारी द्वारा व्यापारियों की समस्याओ को सुनकर उसके शीघ्र निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। जिलाधिकारी ने लीड बैंक अधिकारी को निर्देश दिया कि बैंक में व्यापारियों से सम्बन्धित प्रकरणों को लम्बित न रखा जाये।
इस बैठक में उपरोक्त के अतिरिक्त उपायुक्त उद्योग, अधिशासी अभियन्ता विद्युत ज्ञान प्रकाश, जिला उद्यान अधिकारी नन्हें ताल वर्मा, तीड बैंक अधिकारी आर०के० सिन्हा, वाणिज्य कर अधिकारी सिद्धार्थ सौरभ व अन्य सम्बंधित अधिकारी तथा व्यापारियों आदि की उपस्थित रही।