जिला स्तरीय पोषण समिति/जिला कन्वर्जेस समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई

बृजेश पाण्डेय

सिद्धार्थनगर जिलाधिकारी डा0 राजा गणपति आर0 की अध्यक्षता में जिला स्तरीय पोषण समिति/जिला कन्वर्जेस समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी डा0 राजा गणपति आर0 द्वारा विगत माह के बैठक की अनुपालन आख्या की समीक्षा की गयी। जिलाधिकारी ने गर्भवती महिलाओ एवं बच्चो को चिन्हित कर समय से पोषाहार उपलब्ध कराये, बच्चों में पुष्टाहार का वितरण कराने का निर्देश दिया। इस कार्य में लापरवाही पाये जाने पर कार्यवाही करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने समस्त सी.डी.पी.ओ./सुपरवाइजर को निर्देश दिया कि वीएचएनडी के माध्यम से सैम बच्चों, मैम बच्चे, गर्भवती महिलाओ का स्वास्थ्य परीक्षण कराने का निर्देश दिया। अतिकुपोषित बच्चो को एनआरसी में भर्ती कराने का निर्देश दिया। सक्षम आंगनबाड़ी केन्द्रो पर आर0ओ0/पोषण वाटिका, विद्युत कनेक्शन, पेयजल, हैण्डवाश, बाला पेन्टिंग, रैम्प आदि कराने का निर्देश दिया। बीएचएसएनडी दिवस बुधवार और शनिवार को किसी भी दशा में आंगनबाड़ी कार्यकत्री व मुख्य सेविका अवकाश पर नही जायेगी। अपरिहार्य की स्थिति में ही अवकाश दिया जाये। आंगनबाड़ी कार्यकत्री के चयन प्रक्रिया की समीक्षा की गयी जिसमें पीपीटी के माध्यम से जानकारी दिया गया कि 311 जनपद में रिक्त पदो ंके सापेक्ष प्राप्त आवेदनो को पोर्टल पर अपलोड कर दिया गया है। इसके चयन की प्रक्रिया निदेशालय स्तर से होगी। पोषाहार वितरण के फीडिंग की समीक्षा, समाह जनवरी 2025 तक सैम बच्चों का 7.5 प्रतिशत तथा मैम बच्चों का 11.5 प्रतिशत से कम किसी भी दशा में नही होना चाहिए। सैम से मैम की श्रेणी में लाने के लिए बेहतर प्रयास करे। आंगनबाड़ी केन्द्रों कम्युनिटी वेस्ट इवेंन्ट(सीबीई) के कार्यक्रम में मा0 जनप्रतिनिधिगण तथा सम्बन्धित तहसील के उपजिलाधिकारी को आवन्टित कर दिखाया जाये। प्रभारी कार्यक्रम अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि कम्युनिटी वेस्ट इवेन्ट का कार्यक्रम 01.01.2025 से प्रारम्भ किया जायेगा। इसके अलावा होम विजिट पोषण ट्रैकर के प्रगति की समीक्षा की गयी। जिलाधिकारी ने समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारी को निर्देश दिया कि केन्द्रो पर प्रयास कर बेहतर कार्य करे।
इस बैठक में उपरोक्त के अतिरिक्त पीडी नागेन्द्र मोहन राम त्रिपाठी, डीडीओ गोपाल प्रसाद कुशवाहा, डीसीमनरेगा संदीप सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी पवन कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी देवेन्द्र कुमार पाण्डेय, जिला पूर्ति अधिकारी देवेन्द्र प्रताप सिंह, प्र0 जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज शुक्ला, समस्त सी0डी0पी0ओ0 व अन्य संबधित अधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,901FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles