सिद्धार्थनगर जिलाधिकारी डॉ राजा गणपति आर द्वारा ग्राम पंचायत जमलाजोत विकास खंड बांसी में निर्माणाधीन मिनी स्टेडियम में चेंजिंग रूम, दर्शक दीर्घा, ओपन जिम निर्माण कार्य निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी द्वारा निर्माण कार्य की प्रगति व लेआउट को देखा गया। जिलाधिकारी द्वारा खंड विकास अधिकारी बांसी को निर्माण कार्य को 25 फरवरी तक गुणवत्तापूर्ण कराने का निर्देश दिया।
इसके पश्चात जिलाधिकारी डॉ राजा गणपति आर द्वारा ग्राम पंचायत नवैला विकास खंड बांसी में निर्माणाधीन मिनी स्टेडियम में चेंजिंग रूम, दर्शक दीर्घा, ओपन जिम निर्माण कार्य निरीक्षण किया गया। निर्माण कार्य जल्द ही आरंभ किया गया है । जिलाधिकारी ने खंड विकास अधिकारी बांसी को निर्माण कार्य में प्रगति लाकर गुणवत्तापूर्ण व समय से पूर्ण करने का निर्देश दिया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी के साथ जिला विकास अधिकारी गोपाल प्रसाद कुशवाहा, खंड विकास अधिकारी बांसी, ग्राम पंचायत सचिव व ग्राम प्रधान उपस्थित थे।
