सिद्धार्थनगर जिलाधिकारी डॉ राजा गणपति आर द्वारा तहसील नौगढ़ के तहसीलदार न्यायिक व तहसीलदार कोर्ट का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा तहसीलदार न्यायिक व तहसीलदार कोर्ट में धारा 35 , धारा 67 के 5 वर्षों से ऊपर के लंबित प्रकरणों व निस्तारण के बारे में जानकारी प्राप्त किया गया। जिलाधिकारी द्वारा वादों के निस्तारण में प्रगति कम होने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए 5 साल के ऊपर के प्रकरण एवं तीन से पांच साल के प्रकरणों को लाइन लिस्टिंग कर प्रतिदिन कोर्ट में बैठकर सुनवाई करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने तहसीलदार, तहसीलदार न्यायिक को निर्देश दिया कि प्रतिदिन कोर्ट में बैठकर कम से कम 50 प्रकरणों की सुनवाई करें तथा समयबद्ध गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें। निस्तारण हुए वादों की रिपोर्ट अपर जिलाधिकारी एवं उपजिलाधिकारी को उपलब्ध कराए।जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी नौगढ़ को निर्देश दिया कि 15 दिन में निरीक्षण अवश्य करें। जिलाधिकारी ने एक माह में वादों के निस्तारण में सुधार लाने का निर्देश दिया।
निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी नौगढ़ डॉ ललित मिश्रा, तहसीलदार संतराज, पेशकार उपस्थित थे।