, सिद्धार्थनगर सीडीओ द्वारा विकास खण्ड। डुमरियागंज के ग्राम पंचायत सैमुवाडीह में प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया गया l निरीक्षण के दौरान शिक्षक गण एवं छात्र छात्राओं की उपस्थिति पंजिका को देखा गया। नामाकंन 108 के सापेक्ष उपस्थिती 75 पाया गया l प्रधानाध्यापक द्वारा बताया गया कि अध्यापक की संख्या कम है l निर्देशित किया गया कि बच्चो की उपस्थिति बढ़ाने के लिए अभिभावक से वार्तालाप करें तथा नियमित रूप से ग्राम में भ्रमण करें l विद्यालय में एम.डी.एम. में बनाया गया, परंतु सैंपल नहीं रखा गया है l रसोइए द्वारा एप्रन एवम हेड कैप के प्रयोग किया जा रहा है l प्रधानाध्यापक को निर्देशित किया गया कि जिन बच्चो के अभिभावक के खाते में ड्रेस, किताब, जूता मोजा आदि क्रय करने हेतु धनराशि प्रेषित किया गया है, ऐसे अभिभावको को जागरूक करते हुए क्रय कराये जाने हेतु निर्देश दिया गया। निपुण के सम्बन्ध में वार्तालाप किया गया।
विद्यालय में आंगनबाड़ी केंद्र संचालित है, जिसमें मात्र 04 बच्चे उपस्थित पाए गए l आंगनबाड़ी कार्यकत्री एवं सहायिका को निर्देशित किया गया कि ग्राम में भ्रमण कर सभी छोटे बच्चों का नांमाकन कराए तथा केन्द्र नियमित रूप से संचालित करें l रहा है l