बृजेश पाण्डेय
सिद्धार्थनगर जिलाधिकारी डा0 राजागणपति आर0 की अध्यक्षता एवं मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार की उपस्थिति में सम्पूर्णता अभियान को सफल बनाने हेतु स्वास्थ्य विभाग के कार्यो की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुआ।
जिलाधिकारी डा0 राजागणपति आर0 ने फाइलेरिया की दवा खिलाने की प्रगति धीमी होने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की गयी। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि प्रत्येक आशा अपने निकटतम विद्यालयों में फाइलेरिया की दवा खिलाये साथ ही गांव में इसका प्रचार-प्रसार करे। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि खण्ड शिक्षा अधिकारी/जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से समन्वय बनाकर कार्य करे। फाइलेरिया उन्मूलन अभियान 02 सितम्बर 2024 तक चलेगा। इटवा की प्रगति सबसे खराब पायी गयी जिसके लिए जिलाधिकारी ने एमओआईसी इटवा को निर्देश दिया कि मानीटरिंग करके फीडिंग कराये। डाटा फीडिंग कम होने पर बीसीपीएम इटवा शिवशंकर को स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि गांव में ग्राम प्रधान, सचिव, लेखपाल को भी फाइलेरिया की दवा खिलाये इससे गांव के लोगो में भ्रम नही रहेगा तथा प्रगति भी बढ़ेगी। एएनसी की डाटा फीडिंग माह जुलाई 2024 तक हो गया है जिसमें एमओआईसी लोटन की प्रगति ठीक नही पायी गयी। अगले सप्ताह तक फीडिंग पूर्ण करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने समस्त एमओआईसी को निर्देश दिया कि ऐसे कर्मचारी जो बेहतर कार्य नही कर रहे हैउन्हें चिन्हित कर नाम की सूची मुख्य चिकित्सा अधिकारी को 04 दिन में उपलब्ध करा दे जिससे उनके विरूद्ध कार्यवाही की जा सके। बीपीएम लोटन 01 सप्ताह से ड्यूटी पर नही आ रहे जिसके लिए उनका स्पष्टीकरण प्राप्त करने का निर्देश दिया गया। इसके साथ ही सभी एमओआईसी/बीसीपीएम को निर्देश दिया कि गर्भवती महिलाअेा का रजिस्ट्रेशन एवं टीकाकरण में प्रगति लाकर शत-प्रतिशत पूर्ण कराये। सभी बीसीपीएम गांवो में जाकर कम से कम 05-05 घर रेण्डम जांच करे। सभी लोग एमओआईसी, बीसीपीएम आशा, आशा संगिनी के साथ बैठक कर जानकारी उपलब्ध कराये तथा प्रगति रिपोर्ट निर्धारित प्रारूप पर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। समस्त एमओआईसी को निर्देश दिया कि ई-कवच पोर्टल, आरसीएच पोर्टल और एचएमआईएस पोर्टल पर शत-प्रतिशत फीडिंग कराने का निर्देश दिया। संस्थागत प्रसव और बच्चो का टीकाकरण बढ़ाने का निर्देश दिया। अति कुपोषित बच्चों को ए0एन0एम0 के माध्यम से एनआरसी में भर्ती करायें। गर्भवती महिलाओं का समय-समय पर जांच कराते हुये संस्थागत प्रसव भी करायें। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिया कि ए0एन0एम0 को बुधवार एवं शनिवार को छुट्टी अपरिहार्य स्थिति में ही स्वीकृत किया जाये। जिलाधिकारी ने समस्त एमओआईसी को निर्देश दिया कि काम न करने वाली आशा/एएनएम/सीएचओ के विरूद्ध कार्यवाही करने का निर्देश दिया। इसके साथ ही यह भी निर्देश दिया कि जो सीएचओ अच्छा कार्य कर रही है उन्हें पुरस्कृत किया जाये। जिन लोगो द्वारा कार्य नही किया जा रहाहै उन्हें नोटिस जारी करे तथा मिलने वाले इन्सेन्टिव न दिया जाये। जिलाधिकारी ने कहा कि शासन स्तर के प्रकरण शासन से निस्तारित होगे।
जिलाधिकारी डा0 राजागणपति आर0 ने बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा संचालित सम्भव अभियान के प्रगति की समीक्षा की गयी। समस्त सीडीपीओ सुनिश्चित करे कि प्रत्येक आंगनबाड़ी केन्द्रो पर गर्भवती महिलाओ का वजन किया जा रहा है तथा इसकी फीडिंग भी हो रही है इसकी प्रगति बढ़ाने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी डा0 राजागणपति आर0 ने जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देश दिया कि समस्त सीडीपीओ को अपने स्तर से निर्देश देकर और उनके केन्द्रो की विकास खण्डवार समीक्षा करे कि आंगनबाड़ी केन्द्रो पर गर्भवती महिलाओ को दिया जाने पोषाहार, बच्चो को दिया जाने पोषाहार तथा हॉटकुक्ड प्रत्येक केन्द्रो पर बनना चाहिए। जिलाधिकारी डा0 राजागणपति आर0 ने एनएचएम के अन्तर्गत कार्य करने वाले बैम, वीसीपीएम, वीपीएम अपने कार्यो में सुधार लाये और एएनएम के उपर नियंत्रण रखकर फीडिंग की कार्यवाही शत-प्रतिशत सुनिश्चित कराये। इसके अलावा हाइपर टेंशन, डायबिटीज स्क्रीनिंग की समीक्षा की गयी।
इस अवसर पर उपरोक्त के अतिरिक्त प्राचार्य मेडिकल कालेज डा0 राजेश मोहन, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 रजत कुमार चौरसिया, सीएमएस डा0ए0के0झा, जिला कार्यक्रम अधिकारी, समस्त एमओआईसी, डीसीपीएम, डीपीएम, वीपीएम, वीसीपीएम, समस्त सीडीपीओ व अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।