बलरामपुर के सेंट जॉर्ज कॉन्वेंट स्कूल में कार्यक्रम का आयोजन:कृष्ण जन्माष्टमी के पूर्व संध्या पर विद्यालय में उत्सव,नन्हे छात्रों ने निभाया कृष्ण का किरदार
बलरामपुर में शनिवार को कृष्ण जन्माष्टमी के पूर्व संध्या पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आयोजित कार्यक्रम में विद्यालय के नन्हे छात्रों ने प्रतिभाग किया और कृष्ण भगवान का किरदार निभाते हुए कार्यक्रम का सुभारंभ किया गया ।
सेंट जॉर्ज कॉन्वेंट स्कूल, बलरामपुर में कृष्ण जन्माष्टमी के पूर्व संध्या पर हर्षोल्लास के साथ कार्यक्रम मनाया गया। आयोजित कार्यक्रम में छात्रों ने भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें भगवान श्रीकृष्ण की जीवन गाथा को नाटकों, गीतों, और नृत्यों के माध्यम से प्रस्तुत किया गया।
आयोजित कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंधक जी.डी. पाण्डेय ने दीप प्रज्वलित करते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।छात्रों ने भगवान श्रीकृष्ण के जन्म और उनके बाल जीवन पर आधारित एक आकर्षक नाटक प्रस्तुत किया, जिसमें उन्होंने अपनी अदाकारी से दर्शकों का मन मोह लिया।
इस अवसर पर विशेष रूप से भजन-कीर्तन का आयोजन भी किया गया, जिसमें सभी छात्रों ने मिलकर भक्ति गीत गाए। विद्यालय परिसर को रंग-बिरंगे फूलों और रोशनी से सजाया गया, जिससे पूरे वातावरण में भक्ति और उल्लास की भावना व्याप्त हो गई।प्रधानाचार्या रजनी कसेरा ने अपने संबोधन में कहा, “कृष्ण जन्माष्टमी हमें प्रेम, करुणा, और भाईचारे के साथ जीवन जीने की प्रेरणा देती है। आज का यह कार्यक्रम यह दर्शाता है कि हमारी आने वाली पीढ़ी भारतीय संस्कृति और परंपराओं को संजोए हुए है।”
छात्रों ने विभिन्न पात्रों का किया अभिनय
आयोजित कार्यक्रम में विद्यालय के छात्रों द्वारा विभिन्न किरदारों को निभाते हुए कार्यक्रम में सामिल हुए जिसमे कृष्ण का किरदार अभ्यांश, विपिन, परमेश्वर, रघुवेंद्र, आयुष प्रजापति,शौर्य, विराट और राधा: तृष्का, अदरीजा, लवी, आराध्या, सांवी, तूबा ने निभाया और वासुदेव का किरदार कुलदीप ने निभाया साथ ही देवकी: अंशिका शुक्ला ने किरदार निभाते हुए नाटक में भाग लिया।
आयोजित कार्यक्रम में उपप्रधानाचार्या शकीना खान उपाध्यक्ष एम . बी पाण्डेय और अखिल आर्य, शिवम तिवारी, संगीता, कांति, आराधना, मुस्कान, शालिनी, और रुखसार मौजूद रही।