बीएसए कार्यालय का जिलाधिकारी ने किया औचक निरीक्षण

सिद्धार्थनगर जिलाधिकारी डा0 राजागणपति आर0 द्वारा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय का औचक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान कस्तूरबा गांधी स्कूल के बारे में जानकारी प्राप्त की गयी। संबधित द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद में 13 कस्तूरबा विद्यालय संचालित है। कस्तूरबा गाधी विद्यालय में मिडडे मील, ड्रेस आदि के बारे में जानकारी प्राप्त की। जिला समन्वय बालिका शिक्षा द्वारा अवगत कराया गया कि आवश्कतानुसार मिडडे मील का मांग पत्र प्रत्येक माह विद्यालय से आता है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि बच्चो को गुणवत्तापूर्ण भोजन मिलना चाहिए तथा समय समय पर निरीक्षण करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी द्वारा जनपद के विद्यालयो ंमें वर्ष 2023-24 में हो रहे निर्माण कार्यो के बारे मे जानकारी प्राप्त की। जानकारी के दौरान डीसी निर्माण द्वारा सही ढंग से जबाब न देने पर जिलाधिकारी द्वारा कड़ी नाराजगी व्यक्त की गयी। इसके साथ ही निर्माण पत्रावली में हो रहे कार्य की कोई फोटो नही लगा है और न ही इनके द्वारा की गयी निरीक्षण आख्या लगायी गयी है। जिलाधिकारी ने 15 दिन के अन्दर सुधार करने का निर्देश दिया यदि सुधार नही होता है तो कड़ी कार्यवाही की जायेगी। जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया कि गया कि विद्यालयों में कराये जा रहे कार्यो आपरेशन कायाकल्प, शौचालय, पीएमश्री आदि का कार्य सत्यापन आख्या, निरीक्षण आख्या, फोटो/जियो टैगिंग सहित लगाने का निर्देश दिया। इसके साथ साथ कार्य को गुणवत्तापूर्वक एवं समय से पूर्ण कराये। जिलाधिकारी द्वारा मिडडे मील की समीक्षा के दौरान जिन विद्यालयों में खाना नही बना है उस पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए उनका स्पष्टीकरण देने तथा मिडडे मील बनावाने का निर्देश दिया। इसके साथ ही निपुण लक्ष्य आदि सभी पटलो का निरीक्षण किया गया।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,901FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles