बीडीओ की अनियमितता को लेकर होगी जांच

बीडीओ की अनियमितता को लेकर होगी जांच

सिद्धार्थनगर विधानसभा शोहरतगढ़ अंतर्गत बढ़नी ब्लाॉक के बीडीओ धनंजय सिंह का आये दिनों कार्य प्रणाली में गड़बड़ी की सबसे ज्यादा शिकायत क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा मिलने का बाद सीडीओ एवं बीडीओ के खिलाफ ज़िलाधिकारी को सूचित कर उचित कार्रवाई करने को कहा जिसके बाद मुख्य विकास अधिकारी, सिद्धार्थनगर कार्यालय द्वारा शिकायती अनुपम शुक्ल जी के पत्र के संज्ञान में पूरे प्रकरण को लेकर गठित जाँच टीम द्वारा दिये गये रिपोर्ट में उपर्युक्त शिकायत को सही ठहराते हुए आरोपी को दोषी करार दिया है।लेकिन, ऐसे प्रकरणों में अधिकारी जिनके नेतृत्व व मार्गदर्शन में निर्माण कार्य होता है उनपर कार्रवाई की बात कभी क्यों नहीं होती? काम कराने वाले को ही केवल दोषी करार देना, अधिकारियों का मनोबल को बढ़ाने वाला है। विधायक ने बताया कि ज़िला प्रशासन से कहना है कि इस तरह के विषय में हमेशा गड़बड़ी अधिकारियों के संरक्षण में ही होता है।मैं चाहता हूँ कि इस पूरे प्रकरण में दोषियों के साथ-साथ संबंधित अधिकारियों के खिलाफ भी उचित कार्रवाई सुनिश्चित हो जिनके ढ़िलमुल रवैये से ऐसी भ्रष्टाचार को अंजाम दिया जाता है जिससे क्षेत्र में भ्रष्टाचार का पूरी तरह से उन्मूलन हो सके और आम जनता के अधिकारों का हनन ना हो पाये।इस घटनाक्रम में अपनी सकारात्मक भूमिका निभाने वाले सभी संबंधित विभागों एवं अधिकारियों सहित जाँच टीम से उम्मीद है कि हमारी मांग को ज़िला प्रशासन गंभीरता से लेते हुए इस विषय से संबंधित अधिकारियों के खिलाफ भी कार्यवाही करने की पहल करेगी।ताकि माननीय मुख्यमंत्री जी के भ्रष्टाचार को लेकर ज़ीरो टॉलरेंस की नीति को और मज़बूती मिल पाये।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,901FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles