बीरबाल दिवस का आयोजन प्रश्न उत्तर प्रतियोगिता का आयोजन

सिद्धार्थनगर समाधान अभियान व इंडिया पेस्टिसाइड लिमिटेड के साझा सहयोग से चुप्पी तोड़ हल्ला बोल कार्यक्रम के अंतर्गत आज कोतवाली सिद्धार्थ नगर में वीर बाल दिवस के अवसर पर रघुवर प्रसाद जायसवाल सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कालेज तेतरी बाजार के बच्चों द्वारा वीर बालकों पर प्रश्न उत्तर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । इस प्रतियोगिता में चार बच्चों ने गुरु गोविंद सिंह के चार पुत्रों का वेश धारण कर उनके महत्व और वक्तव्य को बताया इन्हीं चार बच्चों को टीम में विभाजित किया गया ।पहला टीम था अजीत सिंह दूसरा जोझारू सिंह तीसरा जोरावर सिंह चौथा फतेह सिंह इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान जोरावर सिंह टीम ने पाया दूसरे स्थान पर जुझारू सिंह टीम तीसरे स्थान पर अजीत सिंह विजेता रहे प्रथम स्थान को कलर बॉक्स दूसरे स्थान को पेन तीसरे स्थान को मोम कलर देकर बच्चों को सब इंस्पेक्टर के द्वारा प्रोत्साहित किया गया।यौन शोषण से बचाव पर भी रीना त्रिपाठी द्वारा संचालित किया गया गई जिनमे थाने के सब इंस्पेक्टर श्री रतीश चंचल पांडेय को तुलसी पौधा देकर सम्मानित किया गया। शिक्षिका रागिनी सिंह और वालंटियर सुनील त्रिपाठी, शिखा रानी संगम कुमार उपस्थित रहे बच्चों को सुरक्षित स्पर्श , असुरक्षित स्पर्श और असहज स्पर्श के बारे में बताया गया उन्हें हेल्प हेल्पलाइन 1098 और बच्चों को यौन शोषण से बचाव पर तमाम जानकारियां दी गई l

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,901FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles