सिद्धार्थनगर बेसिक शिक्षा विभाग के कार्यो की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी डा0 राजा गणपति आर0 की अध्यक्षता एवं मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में हुईं।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी डा0 राजा गणपति आर0 द्वारा पी0एम0 श्री स्कूल में आवंटित धनराशि के सापेक्ष व्यय की समीक्षा की गयी। विद्यालयों में अतिरिक्त कक्षा कक्ष निर्माण कार्यों की प्रगति कम होने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये 15 फरवरी 2024 तक गुणवत्तापूर्ण कार्य कराने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि फर्श में भी टाइल्स लगा होना चाहिए। डीबीटी में बच्चों की फोटो अपलोड की प्रगति कम पाये जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देश दिया कि स्टेट एवरेज से कम प्रगति होने पर सम्बन्धित खण्ड शिक्षा अधिकारी का स्पष्टीकरण प्राप्त करने का निर्देश दिया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने अवगत कराया कि विद्यालय प्रबन्ध समिति का गठन 30 नवम्बर 2024 तक किया जाना है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि शासनादेश में दिये गये निर्देशानुसार विद्यालय प्रबन्ध समिति का गठन कराना सुनिश्चित करे। इसके लिए गांवों में डुग्गी मुनादी कराने का निर्देश दिया। इसके साथ ही टीएलएम व कम्पोजिट ग्रान्ट में प्राप्त धनराशि को 10 दिसम्बर 2024 तक व्यय करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी व सभी खण्ड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि वह भ्रमणशील रहकर नियमित रूप से विद्यालयों का निरीक्षण करें। जिलाधिकारी ने सभी खण्ड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिया कि शिक्षको को अपने नियंत्रण में रखंे सभी अध्यापक विद्यालय में उपस्थित होकर शिक्षण कार्य तथा सभी अभिलेखों को समय से अपडेट करें तथा समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी निर्धारित गाइडलाइन के अनुसार विद्यालयों का निरीक्षण करे। इसके अलावा कन्वर्जन कास्ट एवं रसोईयों के मानदेय, की स्थिति की समीक्षा की गयी।
इस बैठक में उपरोक्त अतिरिक्त जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी देवेन्द्र कुमार पाण्डेय, समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी तथा अन्य संबधित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।