भारत इंस्टीच्यूट ऑफ कंप्यूटर एंड टेक्नोलॉजी व कालेज ऑफ एक्सीलेंस में रविवार को सामान्य ज्ञान प्रतिभा खोज परीक्षा का पुरस्कार वितरण किया गया

सिद्धार्थनगर बृजेश पाण्डेय- नगर पंचायत बिस्कोहर स्थित भारत इंस्टीच्यूट ऑफ कंप्यूटर एंड टेक्नोलॉजी व कालेज ऑफ एक्सीलेंस में रविवार को सामान्य ज्ञान प्रतिभा खोज परीक्षा का पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष अजय गुप्ता ने दीप प्रज्ज्वलित कर सम्मान समारोह का शुभारंभ किया। सम्मान समारोह से पूर्व कालेज ऑफ एक्सीलेंस के छात्र – छात्राओं ने सरस्वती वंदना , स्वागत गीत व रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर अपनी प्रतिभा से सभी अतिथियों का मन मोह लिया। कार्यक्रम के उपरांत मुख्य अतिथि नगर अध्यक्ष अजय गुप्ता , विशिष्ट अतिथि थानाध्यक्ष त्रिलोकपुर चंदन कुमार , वरिष्ठ समाजसेवी सुधीर त्रिपाठी , प्रभात जयसवाल, उमानाथ उपाध्याय , मंतोष पाठक, पप्पू पांडेय व बैजनाथ गुप्ता के द्वारा प्रतिभा खोज प्रतियोगिता में सीनियर वर्ग में प्रथम स्थान हासिल करने वाली कक्षा 10वीं की छात्रा वीरा को साइकिल, द्वितीय स्थान पर कक्षा 11वीं के छात्र मनोज तिवारी , ज्योति गुप्ता, मंतसा व रमेश साहू और जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान हासिल करने वाले कक्षा 7 के छात्र सूर्यांस , प्रशांत व छात्रा कल्पना पांडेय को साइकिल , कूलर , पंखा इलेक्ट्रानिक प्रेस व प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके साथ बोर्ड परीक्षा में हाईस्कूल में सबसे ज्यादा अंक लाने वाली छात्रा माही चौधरी, ज्योति गुप्ता व पल्लवी को प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया गया। बीआईसीटी के प्रबंधक निर्देशक आकाश मिश्रा व आनंद त्रिपाठी ने संस्था के उद्देेश्यों पर प्रकाश डालते हुए अतिथियों एवं अभिभावकों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि प्रतिभा खोज परीक्षा का आयोजन पिछले साल 9 दिसंबर को संपन्न कराया गया था जिसमें सर्वोदय इंटर कालेज डोकम अमया, छेदीलाल इंटर कालेज बिस्कोहर व पारस नाथ चौधरी शिक्षण संस्थान दोपेडौवा के तीन सौ छात्र – छात्राओं ने प्रतिभाग किया था।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,901FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles