सिद्धार्थनगर मनरेगा के अन्तर्गत जमुआर नाले के जीर्णोद्वार की परियोजना का आगणन रिपोर्ट के सम्बंध में जिलाधिकारी डा0 राजा गणपति आर0 की अध्यक्षता एवं मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक की अध्यक्षता कर रहे जिलाधिकारी डा0 राजा गणपति आर0 को सहायक अभियन्ता सरयू ड्रेनेज खण्ड द्वारा अवगत कराया गया कि सरयू डेनेज खण्ड-2 सिद्धार्थनगर के नियंत्रणाधीन जमुआर नाला तहसील शोहरतगढ़ के बजहा ताल से निकलकर नौगढ़ तहसील के ब्लाक उसका के गाम फुलवरिया के निकट कूड़ा नदी में गिरता है। इसकी कुल लम्बाई 60.300 किम0 तथा शीर्ष डिस्चार्ज 1895.92 क्युसेक है। जमुआर नाला किमी00.000 से 32.650 नौगढ़ तहसील एवं किमी0 32.650 से किमी0 60.300 तक शोहरतगढ़ है। जमुआर नाले का कुल कैचमेंट एरिया 53084 हेक्टेयर है। जमुआर नाले के तली की चौड़ाई 9.00 मी0 से 22.00 मी0 है। जमुआर नाले में पानी की गहराई 2.00 मी0 से 2.400 मी0 है। जमुआर नाले के समरेखन में 04 विकास खण्ड एवं 29 ग्राम है। सहायक अभियन्ता ने अवगत कराया कि उसका के आगे पानी भरा हुआ है मनरेगा से कार्य कराया जाना सम्भव नही है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि 17 किमी का प्रस्ताव बनाकर शासन को प्रेषित करे। इसके साथ ही खण्ड विकास अधिकारी शोहरतगढ़ एवं बर्डपुर को निर्देश दिया कि सचिव एवं टी.ए. बैठक कर ग्राम पंचायत वार मनरेगा का प्रस्ताव तैयार कर ले। जिलाधिकारी ने सहायक अभियन्ता सरयू ड्रेनेज खण्ड को निर्देश दिया कि ग्राम सचिव, टी.ए. और ग्राम प्रधान की बैठक करा ले। जनवरी 2025 में काम शुरू कराने का निर्देश दिया गया। माह मई 2025 तक सफाई का कार्य पूर्ण कराने का निर्देश दिया।
इस अवसर पर उपरोक्त के अतिरिक्त डी0सी0मनरेगा सन्दीप सिंह, खण्ड विकास अधिकारी शोहरतगढ, बर्डपुर, नौगढ़, उसका व अन्य सम्बन्धित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।