सिद्धार्थनगर मिशन रोजगार के अन्तर्गत नवचयनित 3077 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को नियुक्ति पत्र वितरण एवं 173 करोड़ की लागत से 31 जनपदो में 1459 आंगनबाड़ी केन्द्र भवनो का शिलान्यास मुख्यमंत्री उ0प्र0 योगी आदित्यनाथ जी द्वारा बर्चुअल किया गया। जिसका लाइव प्रसारण सांसद डुमरियागंज जगदम्बिका पाल, जिलाधिकारी पवन अग्रवाल, मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में देखा गया।
इस अवसर पर सांसद डुमरियागंज जगदम्बिका पाल ने कहा कि कोविड के दौरान आगंनबाड़ी व आशा कार्यकत्रियों द्वारा अपने जान की परवाह किये बिना घर-घर जाकर कोरोना किट का वितरण किया था। आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा अपने दायित्व के साथ-साथ अन्य कार्यो में भी सहयोग किया जाता है। पोषाहार वितरण किया जा रहा है। कुपोषित बच्चो को पोषित की श्रेणी में लाने के लिए आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों़ द्वारा दिन-रात मेहनत किया जा रहा है। मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा आगंनबाड़ी कार्यकत्रियों के मानदेय में वृद्धि की गयी है। सभी लोगो को बधाई दी गयी।
जिलाधिकारी पवन अग्रवाल ने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकत्रियो द्वारा कोविड के दौरान भी काफी मेहनत किया गया था। आंगनबाड़ी कार्यकत्रियो द्वारा गर्भवती महिलाओ व बच्चो को समय से पोषाहार वितरण कर सहयोग कर रही है। आंगनबाड़ी केन्द्रो का आपरेशन कायाकल्प के माध्यम से आंगनबाड़ी केन्द्रो का सुधार किया जा रहा है। बचे हुए आंगनबाड़ी केन्द्रो का निर्माण कार्य पूर्ण कराकर हैण्डओंवर करा दिया जायेगा। जिलाधिकारी द्वारा सभी को बधाई देते हुए कहा कि पूरी ईमानदारी से कार्य करे तथा जनपद को अग्रणी जनपद की श्रेणी में लाने में सहयोग करे। जनपद सिद्धार्थनगर में 52 आगंनबाड़ी सहायिका, आंगनबाड़ी कार्यकत्री के रूप में प्रमोशन किया गया है उन्हे मा0 सांसद डुमरियागंज श्री जगदम्बिका पाल, जिलाधिकारी श्री पवन अग्रवाल, मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार द्वारा नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया है। मा0 सांसद
इस अवसर पर उपरोक्त के अतिरिक्त जिला कार्यक्रम अधिकारी, समस्त सीडीपीओ, आंगनबाड़ी कार्यकत्री आदि उपस्थित थे।