मेधावी छात्र छात्राओं को किया गया पुरस्कृत

मेधावी छात्र छात्राओं को किया गया पुरस्कृत

बृजेश पाण्डेय

सिद्धार्थनगर। बांसी क्षेत्र के सन राइज क्लासेस गोल्हौरा में यूपी बोर्ड परीक्षा की तैयारी कर रहे बच्चों के लिए उत्साहवर्धन हेतु कार्यक्रम एवं मेधावी बच्चों का पुरस्कार वितरण समारोह आयोजन किया गया। बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए मुख्य अतिथि गोविंद प्रसाद शुक्ल जिला उपाध्यक्ष विश्व हिंदू महासंघ ने कहा कि इन्हीं बच्चों में से कोई आईएएस कोई वैज्ञानिक तो कोई इंजीनियर, अध्यापक बनेंगे।
बच्चे मेहनत के ही बल पर ही आगे बढ़ते हैं और अपना तथा अपने परिवार का नाम रोशन करते हैं। सन राइज क्लासेज के प्रबंधक आशीष श्रीवास्तव ने कहा कि सनराइज क्लासेज में गरीब एवं असहाय बच्चों को निःशुल्क शिक्षा दी जाती है। ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा का एक बेहतर प्लेटफार्म है इसमें गरीब से गरीब बच्चा भी शिक्षा ग्रहण कर सकता है।
इस क्लासेज का लक्ष्य अधिक से अधिक गरीब एवं असहाय बच्चों को शिक्षित कर आगे बढ़ाना है। प्रबंधन द्वारा छात्र छात्राओं को पठन पाठन सामग्री वितरित की गई। इस मौके पर क्षेत्र के गणमान्य रमाकांत, सुनील चौधरी, दीनानाथ श्रीवास्तव अनिल चौधरी,अमित पटेल, अनूप दूबे, प्रज्ञा चौधरी, एवं क्षेत्र के कई विद्यालय के बच्चे प्रतिभाग में उपस्थित रहे ।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,901FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles