राष्ट्रीय क्षय रोगी उन्मूलन कार्यक्रम अभियान का शुभारंभ

सिद्धार्थनगर राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के अन्तर्गत 100 दिवसीय सघन टी0बी0 रोगी खोज अभियान का शुभारम्भ मुख्य अतिथि सांसद डुमरियागंज जगदम्बिका पाल द्वारा नेता प्रतिपक्ष/ विधायक इटवा माता प्रसाद पाण्डेय, विधायक कपिलवस्तु श्यामधनी राही, मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में दीप प्रज्जवलित कर किया गया।
इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री भारत सरकार एवं उ0प्र0 सरकार द्वारा 100 दिवसीय सघन टी0बी0 रोगी खोज अभियान के शुभारम्भ कार्यक्रम का लाइव प्रसारण उपस्थित जनप्रतिनिधिगण एवं अधिकारियों द्वारा देखा गया। मुख्य विकास अधिकारी श्री जयेन्द्र कुमार द्वारा सांसद, विधायकगण को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया।
सांसद डुमरियागंज जगदम्बिका पाल ने कहा कि देश को टी0बी0 मुक्त बनाने के लिए स्वास्थ्य मंत्री जे0पी0नड्डा और सभी राज्यों के स्वास्थ्य विभाग द्वारा एक साथ ही क्षय रोग मुक्त करने के लिए 100 दिवसीय सघन टी0बी0 रोगी खोज अभियान का शुभारम्भ किया जा रहा है। अन्य देशो द्वारा टी0बी0 को खत्म करने के लिए 2030 तक का लक्ष्य रखा है वहीं हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा 2025 तक टी0बी0 को खत्म करने का लक्ष्य तय किया है। क्षय रोग को समाप्त करने के लिए सबसे पहले क्षय रोग के मरीजों की खोज करना, उनको समय से दवा का वितरण करना एवं उनकी निरन्तर मानीटरिंग कर ही किया जा सकता है। इसलिए स्वास्थ्य विभाग के साथ ही साथ अन्य विभाग का भी सहयोग लिया जाये। इस अभियान में जनप्रतिनिधिगण भी लोगों का पूरा सहयोग करेंगे। सरकार द्वारा क्षय रोग के मरीजों को निःशुल्क दवा उपलब्ध करा रही है उनके पोषण के लिए प्रोत्साहन राशि भी दिया जा रहा है। क्षय रोग के सभी मरीजों को स्वास्थ्य विभाग प्रत्येक दशा में निःशुल्क दवाईयां उपलब्ध कराये। सांसद डुमरियागंज ने कहा कि कोविड महामारी की रोकथाम के लिए जिस तरह भारत ने मुकाबला किया इसकी सराहना पूरी दुनिया में हो रही है इसके साथ ही साथ भारत में निर्मित कोविड के टीके अन्य देशों को उपलब्ध कराया। स्वास्थ्य सेवाओं में भारत दुनिया में आगे है। आज हम सभी को संकल्प लेकर टी0बी0 को खत्म करना है टी0बी0 हारेगा देश जीतेगा।
नेता प्रतिपक्ष/ विधायक इटवा माता प्रसाद पाण्डेय ने कहा कि पहले भारत में टी0बी0 से लोगों की मौत हो जाती थी दवायें उपलब्ध नहीं थीं। वैज्ञानिको द्वारा दवाओं की खोज की और इन्हीं दवाओं से इलाज कर मरीज ठीक हो रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग मरीजों को दवाईयां समय से निःशुल्क वितरण कराये। जिससे मरीज दवाईयां लेकर ठीक हो सकें और सरकार के 2025 तक टी0बी0 मुक्त बनाने का संकल्प सिद्ध हो।
विधायक कपिलवस्तु श्री श्यामधनी राही ने कहा कि हम सभी को मिलकर देश को टी0बी0 मुक्त बनाना है इसके लिए लोगों को जागरूक करें अधिक दिनों तक खांसी आती है तो निकटतम सरकारी अस्पताल पर जाकर टी0बी0 की जांच करायें और दवा लेकर जल्द ही स्वास्थ हो जायेगें। इसमें सभी का सहयोग जरूरी है।
मुख्य विकास अधिकारी श्री जयेन्द्र कुमार ने कहा कि 100 दिवसीय सघन टी0बी0 रोगी खोज अभियान में स्वास्थ्य विभाग द्वारा टी0बी0 के मरीजों को चिन्हित किया जायेगा तथा उनको निःशुल्क दवाईयां उपलब्ध करायेगा। इस अभियान को सफल बनाने के लिए ब्लाक लेवल के विभागों का भी सहयोग लिया जायेगा। सांसद, विधायक गणों द्वारा जो निर्देश दिये गये हैं उनका अनुपालन सुनिश्चित कराया जायेगा। कार्यक्रम के अन्त में जनप्रतिनिधिगणों का आभार प्रकट किया गया।
इसके पश्चात सांसद डुमरियागंज जगदम्बिका पाल, नेता प्रतिपक्ष/विधायक इटवा माता प्रसाद पाण्डेय, विधायक कपिलवस्तु श्यामधनी राही, मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार द्वारा निक्षय मित्रों, टी0बी0 चैम्पियन को प्रशस्ति पत्र एवं क्षय रोगियों को पोषण पोटली का वितरण किया गया और उपस्थित अधिकारियों, स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को टी0बी0 मुक्त बनाने का शपथ दिलाया गया।
इसके पश्चात सांसद डुमरियागंज जगदम्बिका पाल द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर से निक्षय वाहन को हरी झ्ांडी दिखाकर रवाना किया गया। निक्षय वाहन पूरे जनपद में भ्रमण कर लोगों को जागरूक करेगी और टी0बी0 मरीजों की जांच करेगी।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 रजत कुमार चौरसिया, संयुक्त निदेशक डॉ0 संजय कुमार, जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ0 एम0एम0 त्रिपाठी, टी0एस0यू से नीलकमल, डीपी0सी0 पंकज त्रिपाठी, डीपीटीसी उस्मान, जिला पीपीएम समन्वयक सतीश मिश्रा आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,901FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles