सिद्धार्थनगर. लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के संबध में जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी पवन अग्रवाल की अध्यक्षता एवं अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) उमाशंकर की उपस्थिति में अम्बेडकर सभागार में एफ.एस.टी. एवं वी.एस.टी. की टीमो के साथ बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी पवन अग्रवाल द्वारा दोनो टीमों को कार्य के विषय में जानकारी प्राप्त की तथा उनकी समस्याओं का भी समाधान किया गया। जिलाधिकारी को वरिष्ठ कोषाधिकारी ने जानकारी देते हुए इलेक्शन सीजर मैनेजमेन्ट सिस्टम (ई.एस.एम.एस.) के बारे में जानकारी दी गयी तथा सीविजिल एप के माध्यम से जन शिकायतो के निस्तारण के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गयी। आदर्श चुनाव आचार संहिता के शुचितापूर्वक अनुपालन सुनिश्चित किये जाने हेतु गठित विभिन्न टीमो एफ.एस.टी./एस.एस.टी./वी.एस.टी. को पूरी निष्ठा के साथ कार्य करने हेतु निर्देंश दिया गया। सीविजिल एप पर चुनाव से संबधित कोई भी नागरिक शिकायत दर्ज करा सकता है। शिकायत का निस्तारण 100 मिनट के अन्दर करना होगा। सभी टीमे अपने मोबाइल का लोकेशन आन रखेगी तथा सक्रिय रहकर सभी विधानसभा क्षेत्रों में कार्य करेगी। इलेक्शन सीजर मैनेजमेन्ट सिस्टम (ई.एस.एम.एस.) के माध्यम से निर्वाचन प्रभावित करने वाली सामग्री, पैसा, साड़ी, शराब आदि सीज किया जायेगा। सीज करने की कार्यवाही इलेक्शन सीजर मैनेजमेन्ट सिस्टम (ई.एस.एम.एस.) के माध्यम से नोडल एजेंसी द्वारा किया जायेगा तथा संबधित व्यक्तियों को जब्ती रसीद दिया जायेगा। जिसके माध्यम से जब्त नकदी व अन्य सामग्री को रिलीज करने हेतु वरिष्ठ कोषाधिकारी के यहां अपील कर सकता है।
बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशन में वरिष्ठ कोषाधिकारी रमेन्द्र कुमार मौर्य द्वारा एफ.एस.टी. व वी.एस.टी. के कार्यो के विषय में विस्तृत जानकारी दी गयी तथा अपर जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी वीरेन्द्र सिंह द्वारा इलेक्शन सीजर मैनेजमेन्ट सिस्टम (ई.एस.एम.एस.) ऐप पर कार्य करने के विषय में विस्तृत जानकारी दी गयी।
इस अवसर पर उपरोक्त के अतिरिक्त वरिष्ठ कोषाधिकारी रमेन्द्र कुमार मौर्य, वित्त एवं लेखा अधिकारी बेसिक शिक्षा नीलोत्तम चौबे, जिला लेखा परीक्षा अधिकारी आमोद शंकर शुक्ल, जिला बचत अधिकारी अजय कुमार गुप्ता, अपर जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी वीरेन्द्र सिंह, तथा अन्य संबधित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।