वित्तविहीन महासंघ की बैठक सम्पन्न

सिद्धार्थनगर के लोहिया कला भवन में बित्तविहीन महासंघ की विशेष बैठक आहूत की गयी जिसका मुख्य उद्देश्य था समान कार्य समान बेतन उक्त कार्यक्रम में जनपद सिद्धार्थनगर के समस्त वित्तविहीन प्रबंधक प्राचार्य एवं शिक्षक गण भारी संख्या में उपस्थित रहे!!
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिक्षक विधायक ध्रुव कुमार त्रिपाठी जी रहे माँ सरस्वती जी की प्रतिमा पर विधायक जी द्वारा पुष्प एवं द्वीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की गयी मंच पर सभी मंचासीन अतिथियों का अंग वस्त्र एवं माल्यार्पण कर स्वागत किया गया कार्यक्रम का संचालन सुरेन्द्र पांडेय जी ने किया उक्त विषय पर कार्यक्रम के संयोजक शिवचंद यादव जी ने अपने विचार रखें लीलावती ग्रुप आफ एजुकेशन पेंडारी बुजुर्ग सिद्धार्थनगर के प्रबंधक डॉक्टर वेद प्रकाश पांडेय जी ने बित्तविहीन शिक्षकों के समान कार्य समान बेतन विषय पर बोलते हुए कहा की बित्तविहीन शिक्षक न्यूनतम वेतन में शिक्षण कार्य करता है ऐसी स्थिति में उसके परिवार को दवा कराने हेतु गवर्नमेंट की तरफ से सुविधाये मिलनी चाहिए आदरणीय विधायक जी द्वारा सदन में इस बात को रखा जाए उसी क्रम में अनिल राय ने अपने विचार को व्यक्त करते हुए कहां की विधायक जी ने सड़क से लेकर सदन तक शिक्षकों के हित की लड़ाई लड़ी है आगे भी लड़ते रहेंगे सिद्धार्थ द्विवेदी जी ने भी अपने विचार को व्यक्त किया प्रबंधक नर्सिंग पांडे जी ने कहां की जब सामान डिग्री होने के बाद शिक्षकों की नियुक्ति होती है चाहे वह एडेड के शिक्षक हो या फिर बित्तविहीन के तो फिर बित्तविहीन के साथ भेदभाव क्यों सभी को एक समानता की नजर से देखा जाये अंत में संगोष्ठी को संबोधित करते हुए शिक्षक विधायक ध्रुव कुमार त्रिपाठी ने कहा की माध्यमिक शिक्षा में प्रयोग के तौर पर मात्र दो वर्ष के लिए वित्तविहीन व्यवस्था लागू की गई थी लेकिन सरकारों की शिक्षा के प्रति उदासीनता के चलते यह व्यवस्था आज तक चली आ रही है। इस व्यवस्था में वित्तविहीन शिक्षकों की न कोई सेवा नियमावली है और न ही सरकार द्वारा वेतन की व्यवस्था। विद्यालयों के प्रबंधक द्वारा अल्प वेतन में ही इन शिक्षको को जीवन यापन करना मजबूरी बन गई है। इनकी समस्या सदन में बार बार उठाने के बाद कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया जाता है। गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के बाद भी प्रदेश के करीब पच्चीस हजार विद्यालय के वित्तविहीन शिक्षक सम्मान जनक वेतन से वंचित है। शिक्षक विधायक ने वित्तविहीन शिक्षकों से एकजुट होकर अपने अधिकार के प्रति संघर्ष करने का आह्वाहन किया है।राजकीय इंटर कॉलेज नौगढ़ के प्रधानाचार्य दयाशंकर यादव जी उपस्थित रहे इसी क्रम में जनपद सिद्धार्थनगर के बित्तविहीन प्रबंधक गण में ओम प्रकाश सिंह भूपेंद्र चौबे राममूरत यादव संजीत सिंह अंकित सिंह संजय सिंह विनय पांडे सच्चिदानंद चौबे विजय चौधरी मुन्ना मिश्रा राजेश पांडे बृजेश द्विवेदी रामायण मिश्र रामविलास यादव उदय नारायण मि श्र सोनू पांडेय शिशिर मिश्रा पंकज त्रिपाठी बेचन यादव रामानंद वर्मा योगेंद्र सिंह इबादत अली रमाशंकर यादव रामकिंकर त्रिपाठी अवधेश यादव बुद्धसागर पांडे और अन्य सम्मानित प्रधानचार्य एवं शिक्षक गण उपस्थित रहे

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,901FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles