सिद्धार्थनगर -विवाहिता का शव उसके ससुराल के एक कमरे में मिलने पर मायके वालों ने पति, सास, ससुर और नंद पर गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है । पुलिस मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई में जुट गई है। मामला पथरा बाजार थाना क्षेत्र के ग्राम रमवापुर का है 25 वर्षीय मृतका का नाम मन्ना देवी है। और उसकी शादी 2021 में संतोष अग्रहरि से हुई थी। सिद्धार्थनगर जिले के त्रिलोकपुर क्षेत्र के त्रिलोकपुर गांव निवासी मृतका की मां विद्यावती देवी ने पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाया है कि उसने अपनी बेटी की शादी बहुत ही धूमधाम से 2021 में संतोष अग्रहरी से की थी। संतोष अग्रहरि और उसके परिजन लगातार चार लाख रुपये की मांग कर रहे थे। मृतका की मां ने बताया कि उन लोगों ने शादी के वक्त 2 लाख कैश के साथ-साथ सभी सामान और जेवर अपनी लड़की को अपने हैसियत के अनुसार दिया था। लेकिन लगातार मन्ना के ससुराल से और रुपए की मांग को वह पूरा नहीं कर पा रहे थे। मृतका मन्ना देवी के परिजनों ने आरोप लगाते हुए कहा कि मन्ना देवी के पति संतोष अग्रहरि उसके पिता राम तीरथ सास विमला देवी भाई अजय और नंद उर्मिला लगातार उसकी बेटी से मारपीट कर जान से मारने की धमकी देते थे । इसको लेकर कई बार पंचायत भी हो चुकी थी लेकिन आज उन लोगों ने और उन लोगों ने मन्ना देवी की गला दबाकर हत्या कर दी। मृतका के परिजनों ने बताया कि उन्हें कल शाम में सूचना मिली कि उनकी बेटी की मौत हो गई है मौत का कारण वह बीमारी बता रहे हैं लेकिन उन लोगों को पूरा यकीन है कि उसकी हत्या की गई है। परिजनों ने नामजद दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है।
वही इस मामले में डुमरियागंज क्षेत्र के सीओ बृजेश कुमार वर्मा ने बताया कि एक विवाहिता के संदिग्ध हालत में मृत्यु की सूचना पुलिस को मिली। पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और मृतका की मां विद्यार्थी देवी की तहरीर पर नामजद अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। पुलिस जांच कर आवश्यक कार्रवाई में जुट गई है।