वृक्षारोपण समिति की बैठक प्रभारी जिलाधिकारी की अध्यक्षता मे सम्पन्न

सिद्धार्थ नगर जिला गंगा समिति /जिला पर्यावरण व जिला वृक्षारोपण समिति की बैठक प्रभारी जिलाधिकारी जयेद्र कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुआ। बैठक में पुष्प कुमार के प्रभागीय निदेशक ने प्रभारी जिलाधिकारी, अपर जिलाधिकारी समेत समस्त जनपद स्तरीय अधिकारियों / समिति के सदस्यों का स्वागत करते हुए बैठक में दिए गए एजेंडा पर प्रकाश डाला। बैठक की अध्यक्षता करते हुए श्री जयेंद्र कुमार ,प्रभारी जिलाधिकारी ने जिला विद्यालय निरीक्षक व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि प्रत्येक माह में प्राथमिक व माध्यमिक विद्यालयों के स्कूली बच्चों के बीच कम से कम दो बार मिशन लाइफ कार्यक्रम व वेटलैंड पर आधारित चित्रकला ,कहानी आदि कार्यक्रम कराए जाएं। सिद्धार्थनगर महोत्सव अवसर पर जिला गंगा समिति व पर्यावरण, वन से संबंधित बैनर पोस्टर भी लगाए जाने और लोगों के अंदर जागरूकता लाने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने हेतु उन्होंने वन विभाग को आवश्यक निर्देश दिए ।उन्होंने सभी सभी अधिशासी अधिकारियो को जनपद में स्थित नाले व अपशिष्ट पदार्थ से संबंधित डाटा निर्धारित प्रपत्र पर उपलब्ध कराने व एमआरएफ केंद्र बनने पर वल दिया। नदियों के किनारे स्थित घाटों पर डस्टबिन रखवाने पर उन्होंने बल दिया। इसके साथ-साथ उन्होंने सिंचाई विभाग को निर्देशित किया की बूढी राप्ती नदी तट पर विद्युत शवदागृह के निर्माण हेतु भूमि की तलाश कर आवश्यक कार्यवाही करें।श्रीजयेद्र कुमार ने बैठक में भूमि संरक्षण से संबंधित कार्यवाही शीघ्र संपादित करने हेतु भूमि संरक्षण विभाग को आवश्यक निर्देश दिया ।खनन विभाग द्वारा की जा रही कार्यवाही व स्वास्थ्य विभाग द्वारा बायो मेडिकल वेस्ट की निस्तारण पर बल देते हुए उससे संबंधित आवश्यक कार्यवाही अपलोड करने पर उन्होंने बल दिया। कृषि विभाग को उन्होंने निर्देशित किया कि प्राकृतिक खेती पर बल दें ।उन्होंने समस्त विभागों को निर्देशित किया कि किसी भी जनप्रतिनिधि या उच्च अधिकारी के आने पर उनको पुष्पगुज्छ या गुलदस्ते में प्लास्टिक का प्रयोग न करें, इसके साथ-साथ समस्त विभाग प्लास्टिक मुक्त रखें। उपरोक्त के साथ उन्होंने तमाम महत्वपूर्ण बिंदुओं पर समीक्षा कर उसके अनुपालन हेतु समस्त विभागों का आवश्यक निर्देश दिया। कार्यक्रम के अंत में प्रभागीय निदेशक ने समस्त अधिकारियों को धन्यवाद ज्ञापित किया ।उक्त अवसर पर श्री उमाशंकर अपर जिलाधिकारी ,डॉ जी आर सिंह उपमुख्य चिकित्सा अधिकारी ,दयाशंकर यादव प्रधानाचार्य ,डॉ जीवनलाल मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, संतोष कुमार चौधरी,एपीओ मनरेगा, एन एल वर्मा जिला उद्यान अधिकारी और समस्त अधिशासी अधिकारी ,नगर पालिका परिषद /नगर पंचायत तथा समिति के समस्त सदस्य गण उपस्थित रहे।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,901FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles