विगत वर्षों के भांति इस वर्ष भी सदस्यों के सहयोग से कर रहे वृक्षारोपण
सिद्धार्थनगर ।। डुमरियागंज तहसील क्षेत्र के मन्नीजोत से संचालित समाज सेवी संस्था जन कल्याण समिति विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी पर्यावरण संरक्षण के लिए आगे आई है। इस दौरान संस्था का उद्देश्य है कि ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाए जाएं व उनका संरक्षण किया जाए, इससे पहले विगत 2014 से जन कल्याण समिति लगातार वृक्षारोपण कार्य कर रही है, और सामाजिक कार्यों में भागीदारी निभा रही हैं,आपको बता दें कि सभी सामाजिक कार्य सदस्यों के आपसी सहयोग से किए जा रहे हैं ।
संस्था के कोषाध्यक्ष वीरेंद्र पाण्डेय ने बताया कि हम युवाओं को साथ लेकर सभी के सहयोग से सामाजिक कार्य व पर्यावरण संरक्षण के हित में वृक्षारोपण कार्य लगातार कर रहे हैं।
और यह अभियान लगातार जारी रहेगा। इस दौरान वृहस्पतिवार को भनवापुर ब्लाक क्षेत्र के ग्राम सहदेइया में निर्माणाधीन श्री राम जानकी गुरुकुलम पर पांच पौधे लगाए गए, वहीं करहिया सघन शिव मंदिर पर छः पौधे लगाए गए, वहीं ग्राम पंचायत में सिकटा दुर्गा माता मंदिर के पास, सिकटा पोखरे के पास, समय माता मंदिर, व स्कूल पर दर्जनों की संख्या में पौधों का रोपण किया गया।
साथ ही मन्नीजोत चौराहा स्थित कृष्णा पब्लिक स्कूल प्रांगण में वृक्षारोपण कार्य किया गया है।
वहीं संस्था के बस्ती मंडल महासचिव दिनेश चतुर्वेदी ने बताया कि हम एक जुलाई से लगातार पौधरोपण का कार्य शुरू कर रहे हैं जो विगत वर्षों की भांति जारी रहेगा।
वहीं दिनेश चतुर्वेदी ने बताया कि पौधरोपण के साथ संरक्षण का भी कार्य हम कर रहे हैं।
जिसमें नीम,पीपल,बरगद,चितवन आदि के पौधों को लगाकर हम पर्यावरण संरक्षण के दिशा में लगातार कार्य कर रहे हैं ।
इस वृक्षारोपण के कार्य से समाज में लोगों ने खूब प्रशंसा की है ।
वहीं वृक्षारोपण कार्यक्रम के दौरान संदीप सिंह,आचार्य बृजेश पाठक जी महाराज, किशन यादव,रणविक्रम सिंह, राज नरायन सिंह,विरेन्द्र पाण्डेय आदि लोग मौजूद रहे।