सरकार के द्वारा विभिन्न योजनाओं को लेकर बिस्कोहर में 12.01.25 को लगेगा कैंप

बृजेश पाण्डेय

सिद्धार्थनगर नगर पंचायत बिस्कोहर के सम्बंध में जिलाधिकारी डा0 राजा गणपति आर0 की अध्यक्षता में सिद्धार्थ सभागार में बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी डा0 राजा गणपति आर0 ने निर्देश दिया कि वार्ड नम्बर-05 नगर पंचायत बिस्कोहर में दिनांक 12.01.2025 को भारत सरकार/उ0प्र0 सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओ का समस्त विभागों द्वारा कैम्प लगाने का निर्देश दिया। समाज कल्याण एवं दिव्यांग विभाग द्वारा पेंशन, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बच्चों का रजिस्ट्रेशन, बाल विकास एवं पुष्टाहार द्वारा पुष्टाहार का वितरण आदि, स्वास्थ्य विभाग द्वारा कैम्प लगाने, जिला पूर्ति अधिकारी द्वारा राशन कार्ड हेतु, डूडा विभाग द्वारा आवास का रजिस्टेªेशन का निर्देश दिया। सभी अधिकारीगण स्वयं उपस्थित रहेंगे। जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत बिस्कोहर को निर्देश दिया कि कैम्प के आयोजन हेतु टेन्ट की व्यवस्था तथा अन्य व्यवस्था कराने का निर्देश दिया। इसके अलावा कुआं तथा मन्दिरों का सुन्दरीकरण हेतु स्टीमेट तैयार कराकर प्रस्तुत करने का निर्देश दिया।
इस अवसर पर उपरोक्त के अतिरिक्त अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) उमाशंकर, तहसीलदार इटवा, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी देवेन्द्र कुमार पाण्डेय, जिला पूर्ति अधिकारी देवेन्द्र प्रताप सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी विनय सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी महिपाल सिंह, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी राजन, तथा अन्य सम्बन्धित अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित थे।

Previous article

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,901FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles