सांसद खेल महाकुंभ को विकासखंड स्तर से प्रारंभ करते हुए जनपद स्तर तक लाया जाएगा।

सिद्धार्थनगर सांसद खेल महाकुम्भ-2024 के संबध में सांसद डुमरियरगंज जगदम्बिका पाल ने मीडिया प्रतिनिधियों से वार्ता की।
सांसद डुमरियरगंज जगदम्बिका पाल ने मीडिया प्रतिनिधियों से वार्ता करते हुए कहा कि सांसद खेल महाकुम्भ-2024 का आयोजन प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी पूरे हर्षाेल्लास के साथ मनाया जाएगा। जैसा कि आप सभी लोग अवगत हैं कि सांसद खेल महाकुंभ विगत 3 वर्षों से लगातार किया जा रहा है और प्रत्येक वर्ष हम नए नए आयाम जोड़ रहे हैं। पहले साल सांसद खेल महाकुंभ हमने सिर्फ जनपद स्तर पर कराया था जिसमें 3700 खिलाड़ियों ने प्रतिभा किया था। दूसरे वर्ष हमने ब्लॉक स्तर से प्रारंभ करके जिला स्तर तक प्रतियोगिता हमने कराई थी इसमें लगभग 4700 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया और माननीय मुख्यमंत्री जी ने उसे खेल का समापन किया था। इस वर्ष भी पूरे हर्षाेल्लास के साथ सांसद खेल महाकुंभ की शुरुआत 16 जनवरी से करने जा रहे है। खेल के साथ-साथ खिलाड़ियों में बौद्धिक विकास भी हो इसके लिए सांसद खेल महाकुंभ के अंतर्गत माध्यमिक शिक्षा विभाग के सभी शासकीय एवं और अशासकीय विद्यालयों मैं 16,17 एवं 18 जनवरी 2024 को भाषण प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता,रंगोली प्रतियोगिता एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है।जिसके सम्बन्ध में जिला विद्यालय निरीक्षक की तरफ से विद्यालयों को पत्र भी जारी किया गया है। विद्यालय में होने वाली प्रतियोगिता में प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय स्थान के चयन हेतु जिला विद्यालय निरीक्षक की तरफ से विद्यालय के शिक्षकों की निर्णायक टीम बनाई गई है। जिनको जिले स्तर पर पुरस्कृत किया जाएगा। साथ ही साथ पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी सांसद खेल महाकुंभ को विकासखंड स्तर से प्रारंभ करते हुए जनपद स्तर तक लाया जाएगा। सांसद खेल महाकुंभ को विकासखंड स्तर पर 23,24 एवं 25 जनवरी 2024 को प्रत्येक विकासखंड के चयनित स्थान पर खेल का कार्यक्रम किया जाएगा। इस बार सांसद खेल महाकुंभ में विकासखंड स्तर पर बालक एवं बालिका वर्ग में एथलेटिक्स, वॉलीबॉल, कबड्डी एवं खो -खो का आयोजन किया जाएगा। शेष खेलों का आयोजन जनपद स्तर पर किया जाएगा। सांसद खेल महाकुंभ के सचिव के रूप में अरुण कुमार प्रजापति ने कहा कि पिछले बार हमने लगभग 4700 खिलाड़ियों का रजिस्ट्रेशन कराया था,इस वर्ष हमारा लक्ष्य 10000 खिलाड़ियों को सांसद खेल महाकुंभ से जोड़ना है। जिसकी हमने पूरी तैयारी कर ली है। इस बार खिलाड़ियों का रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों तरीके से किया जाएगा। विकासखंड स्तर पर होने वाले खेल में माध्यमिक शिक्षा विभाग, बेसिक शिक्षा विभाग, युवा कल्याण विभाग के युवक मंगल एवं महिला मंगल दल एवं नेहरू युवा केंद्र के खिलाड़ियों के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों के खिलाड़ी भी बढ़-चढ़कर प्रतिभा करेंगे। विकासखंड स्तर पर खेल कराने के लिए निर्णायक टीमों में हमने माध्यमिक शिक्षा विभाग के खेल प्रशिक्षक बेसिक शिक्षा विभाग के ब्लॉक व्यायाम शिक्षक खेल संघ के पदाधिकारी को रखा है। जनपद स्तरीय खेल प्रतियोगिता के समय की घोषणा बाद में की जाएगी।इस अवसर पर उक्त प्रेस वार्ता के समय मौके पर एसपी अग्रवाल,जाहिर सिद्दीकी,त्रियुगी चौहान अमित त्रिपाठी सहित सांसद खेल महाकुंभ के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,901FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles