सीडीओ ने ग्राम पंचायत बरवा का किया निरीक्षण
मनरेगा श्रमिकों की उपस्थिति मिली कम
सिद्धार्थनगर बृजेश पाण्डेय सीडीओ द्वारा विकास खण्ड लोटन के ग्राम पंचायत बरवा में निर्माणाधीन उचित दर विक्रेता पीडीएस दुकान एवम ग्राम पंचायत करूआवल कला में महात्मा गांधी नरेगा योजना से वित्तीय वर्ष 2023_24 में नाला खुदाई कार्य का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय सुरेश कुमार, खण्ड विकास अधिकारी बर्डपुर कार्यक्रम अधिकारी लोटन, राम प्रवेश, खण्ड विकास अधिकारी लोटन, ग्राम सचिव, ग्राम रोजगार सेवक, तकनीकी सहायक सहित अन्य ग्रामवासी उपस्थित रहे l
.ग्राम करूआवल कला साधु की कुटी से अब्दुल्लाह के खेत तक नाला खुदाई व सफ़ाई कार्य का निरीक्षण किया गया l मस्टररोल के अनुसार 47 श्रमिक नियोजित किया गया है जिसके सापेक्ष निरीक्षण के समय 36 श्रमिक उपस्थित थे l ग्राम रोजगार सेवक को निर्देशित किया गया कि आज उपस्थित श्रमिक की उपस्तिथि दर्ज करें l कार्यस्थल पर सी.आई.बी. बोर्ड नही लगाया गया है l तत्काल सीआइबी लगाने के निर्देश किया गया l खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित किया गया कि एस्टीमेट में निर्धारित गहराई में नाला की खुदाई कराना सुनिश्चित करें l उक्त नाला आगे के ग्राम से आ रहा है, निर्देशित किया गया आगे के ग्राम पंचायत से नाला खुदाई कार्य कराना सुनिश्चित करें l . ग्राम बरवा में उचित दर विक्रेता पीडीएस दुकान का निर्माण कार्य महात्मा गांधी नरेगा से कराया जा रहा हैं जिसका निरीक्षण किया गया दुकान का कार्य का छत स्तर तक पूर्ण है,निर्माण कार्य बन्द था l खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित किया गया कि 15 दिवस में छत लगवाना सुनिश्चित करें l कार्यस्थल पर सी.आई.बी. बोर्ड नही लगाया गया है l तत्काल सीआइबी लगाने के निर्देश किया गया l